डीएम ने श्रम प्रवर्तन अधिकारी,  की अनुपस्थित पाए जाने पर, एक दिन का वेतन कांटे जाने का निर्देश दिया


मंझनपुर/कौशाम्बी,(स्वतंत्र प्रयाग)डीएम मनीष कुमार वर्मा की ,अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में प्रवासी/अवरुद्ध श्रमिकों के राशन कार्ड  बनाए जाने हेतु समस्त खंड विकास अधिकारियों,अधिशासी अधिकारियों एवं जिला पूर्ति अधिकारी तथा पूर्ति निरीक्षकों के साथ समीक्षा आयोजित की गई।


बैठक में डीएम कौशाम्बी ने प्रवासी/अवरुद्ध श्रमिकों को चिन्हित करते हुए ,ऐसे श्रमिक जिनका राशन कार्ड ,नहीं बना है तत्काल उनका राशन कार्ड बनाए जाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया ।


बैठक में श्रम प्रवर्तन अधिकारी भरवारी मोनिका गौतम ,के अनुपस्थित पाए जाने पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने ,कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उनका 1 दिन, का वेतन काटे जाने का निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिया।


उन्होंने प्रवासी मजदूरों के चिन्हांकन करने हेतु, संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारी,ग्राम विकास अधिकारी की ड्यूटी लगाए जाने का निर्देश दिया।


उन्होंने कहा की चिन्हांकन के समय सुनिश्चित किया जाए, कि आवेदक प्रवासी/अवरुद्ध प्रवासी हो और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत आच्छादित न हो ,का आवेदन पत्र भरकर आपूर्ति कार्यालय में उपलब्ध कराया जाए, जिसकी फीडिंग आपूर्ति विभाग द्वारा कराई जाए।


 उन्होंने प्रवासी श्रमिकों का राशन कार्ड बनाकर उन्हें 1 जून 2020, से खाद्यान्न उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया।


जिलाधिकारी ने उचित दर, विक्रेता द्वारा नोडल अधिकारी की उपस्थिति में प्रवासी/अवरुद्ध प्रवासियों को 5 किलो प्रति यूनिट निशुल्क खाद्यान्न ,एवं 1 किलो प्रति का निशुल्क चना ,का वितरण किए जाने का निर्देश दिया है ।


उन्होंने कहा कि खाद्यान्न का वितरण विक्रेता, द्वारा ई-पास के माध्यम से ओटीपी सत्यापन/आधार प्रमाणीकरण करवाकर नोडल अधिकारी की उपस्थिति में किया जाए।


समीक्षा बैठक में सीडीओ इन्द्रसेन सिंह ,एडीएम मनोज कुमार, एसडीएम अतिरिक्त विनय कुमार गुप्ता ,जिला पूर्ति अधिकारी सीमा सिंह ,समस्त खंड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न