दशकों बाद सबसे निचले स्तर पर देश की DGP,,देश मे भयंकर मंदी जैसे हालात


नई दिल्ली( स्वतंत्र प्रयाग न्यूज) वित्त वर्ष 2019-20 की जीडीपी ग्रोथ रेट के आंकड़े जारी वित्त  वर्ष 2019-20 में जीडीपी ग्रोथ 4.2 फीसदी पर रही दशकों बाद सबसे निचले स्तर पर भारतीय इकोनॉमी दशकों साल की बात है, कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए सरकार दोबारा सत्ता में आई थी। इसी साल वित्त वर्ष 2008-09 के जीडीपी आंकड़े जारी किए गए।


 


इन आंकड़ों से पता चला कि वित्त वर्ष 2008-09 (अप्रैल से मार्च ) में देश की जीडीपी यानी विकास दर 3.09 फीसदी रही। जीडीपी के इन आंकड़ों पर वैश्‍विक मंदी का साया था।


दरअसल, सन् 2008 में दुनियाभर में मंदी छाई हुई थी। इस मंदी ने भारतीय इकोनॉमी को भी प्रभावित किया। इसका असर जीडीपी आंकड़ों पर देखने को मिला,आज करीब दशकों साल बाद देश की जीडीपी एक बार फिर उसी स्‍तर के करीब जा पहुंची है।


दरअसल, वित्त वर्ष 2019-20 में जीडीपी की ग्रोथ 4.2 फीसदी पर रही। यह करीब 11 साल का निचला स्‍तर है. इससे पहले 2008- 09 में जीडीपी ग्रोथ इस स्‍तर तक पहुंची थी।



इस बीच साल में जीडीपी के चाल की बात करें तो ग्रोथ का सबसे उच्‍चतम स्‍तर वित्त वर्ष 2016-17 में रहा। इस वित्त वर्ष में देश की जीडीपी ग्रोथ रेट 8.25 फीसदी पर रही। हालांकि, इसके बाद के 3 वित्त वर्ष में लगातार गिरावट का दौर देखने को मिल रहा है।


वित्त वर्ष 2019-20 के चारों तिमाही का हाल ,वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही यानी जनवरी से मार्च के बीच जीडीपी ग्रोथ रेट 3.1 फीसदी पर रही।इसी तरह, दिसंबर तिमाही में देश की जीडीपी ग्रोथ रेट 4.7 फीसदी पर आ गई थी। इसके अलावा 2019-20 की पहली तिमाही के लिए जीडीपी ग्रोथ रेट को संशोधित कर 5.6 फीसदी और दूसरी तिमाही के लिए 5.1 फीसदी कर दिया गया था।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न