डम्फर की टक्कर, से बाइक सवार की हुई  मौत


कौशाम्बी,(स्वतंत्र प्रयाग )करारी थाना क्षेत्र के सल्लहा गांव, के पास बाइक सवार को डम्फर ने कुचल दिया है ,जिससे बाइक सवार युवक  गम्भीर  रूप से घायल हो गया है ।


 घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल, ले जाते समय रास्ते मे उसकी मौत हो गयी है।


 सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने मृतक युवक, की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


जानकारी के मुताबिक करारी थाना ,क्षेत्र के अड़हारा गांव निवासी चरन ,पुत्र बच्ची लाल बाइक से
दरियापुर की ओर, से पिपरकुंडी होते हुए वापस घर जा रहा  था ।


जैसे ही चरन, सल्लहा गांव के पास पहुँचा कि ,डम्फर ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया , जिससे बाइक सवार युवक  गम्भीर रूप से घायल हो गया ।


 हादसे की जानकारी पर स्थानीय लोग मौके पर पहुँचे ,और घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जा रहे थे , की रास्ते मे ही  उसकी मौत हो गयी है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न