बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने 500 से अधिक मजदूरो की मदद
मुंबई,(स्वतंत्र प्रयाग)कोरोना वायरस की वजह से देश में लॉकडाउन लगा हुआ है यह लॉकडाउन का तीसरा चरण है लॉकडाउन में सबसे ज्यादा अगर कोई प्रभावित हुआ है तो वो हैं प्रवासी मजदूर, जिनका गुजरा रोज की कमाई से होता है देश में लॉकडाउन की वजह से न उनके पास कोई काम है और न सर छुपाने की कोई जगह।
इसके अलावा और भी कई तरह की समस्याएं है, जिस कारण प्रवासी मजदूर अपने घर जाना चाहते हैं अभिनेता सोनू सूद संकट के दौर में प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए आगे आये हैं सोनू सूद ने महाराष्ट्र में रह रहे प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए अपने खर्चे से बसों की व्यवस्था की है।
सोनू सूद ने प्रवासियों को उनके घर भेजने के लिए महाराष्ट्र के सीएम और कर्नाटक सीएम से अनुमति भी ली जिसके बाद सोनू ने खुद जाकर प्रवासियों का हालचाल लिया और वहां रह रहे लगभग 350 मजदूरों को महाराष्ट्र से कर्नाटक के लिए रवाना किया इसके साथ ही सोनू ने इन प्रवासियों की यात्रा के दौरान के लिए भोजन की भी व्यवस्था की है सोनू सूद के इस नेक कार्य की हर कोई सराहना कर रहा है।
फिल्ममेकर फराह खान ट्वीट कर सोनू सूद के इस सराहनीय कार्य की तारीफ करते हुए उन पर गर्व जताया है, वहीं टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने भी लिखा कि मुझे आप पर बहुत गर्व है मेरे दोस्त सोनू सूद अद्भुत कार्य अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने भी सोशल मीडिया पर सोनू के इस कार्य की प्रशंसा की है इसके अलावा भी कई बॉलीवुड हस्तियां सोनू सूद के इस नेक कार्य की तारीफ कर रही हैं।
अभिनेता सोनू सूद देश में लगे लॉकडाउन के दौरान लगातार गरीबों की मदद कर रहे हैं इससे पहले उन्होंने कई गरीब लोगों की भोजन की व्यवस्था की थी वहीं उन्होंने जूहू में स्थित होटल स्वास्थ्य कर्मचारियों की सेवा में खोल दिया इसके अलावा उन्होंने रमजान के दौरान करीब 25000 प्रवासी श्रमिकों के लिए खाने की व्यवस्था भी की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें