भैंस चराने गयी लड़की की नदी में डूबने से हुई मौत 



जौनपुर, (स्वतंत्र प्रयाग) उत्तर प्रदेश के  जिला जौनपुर के सिकरारा थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव के पास मंगलवार एक लड़की भैंस चराने गई थी, उसी दौरान शौच के बाद पानी छूते समय ​​पैर फिसल जाने से एक बालिका डूब गई, जिसकी जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया  लखापुर गांव निवासी फूलचंद बिन्द की तरह वर्षीय पुत्री राधिका अपने सहेली भारती पुत्री पंडोही बिन्द के साथ भैंस चराने गई थी।


वहां पर राधिका शौच के बाद पानी से धोने के लिए नहर पर गई,जिससे उसका पैर फिसल गया और वह डूबने लगी।


यह देख उसकी सहेली भारती किनारे से ही उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन असफल होने पर वह शोर मचाते हुए घर की तरफ आ गई  जानकारी मिलने पर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचकर खोजबीन करने लगे सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान अरविंद सिंह ने नहर का पानी बंद करवा और पुलिस को सूचना दी  सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फायर सर्विस व भीलमपुर चौकी इंचार्ज व सिकरारा थाने के उपनिरीक्षक रामशंकर पांडेय ने पहुंचकर छह गोताखोरों को बुलाकर खोजबीन का कार्य जारी है दो साल पहले उसका एक भाई भी इसी नहर में डूब गया था।



वहीं स्थानीय लोगों का कहना था कि, इस क्षेत्र मे कई सालों से अधिकारी आकार प्रधान मंत्री योजना से शौचालय बनाने कि  बात करते रहे हैं, लेकिन आज तक नहीं बनाया गया है, अगर वो बना होता तो आज बिटिया बच जाती।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न