भारत कोरोना पाजटिव में इटली, स्पेन, ईरान को पछाड़ा, विश्व अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंचा


 


नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग न्यूज) लॉकडाउन 4.0 में हर दिन 5 हज़ार से ज़्यादा नए मरीज़ सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते कई दिनों से देशभर में 5 हज़ार से ऊपर रोज मामले सामने आए वहीं पर आज के दिन तो मरीजों की संख्या 6.5 हजार पहुंच गई, जबकि वहीं पर मौतों के आंकड़ा अब तीन अंकों तक जा पहुंचा। नए आंकड़ों के बाद देश में संक्रमित मरीज़ों की कुल संख्या 1 लाख 20 हज़ार 559 हो गई है जबकि 34 सौ से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं।



जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक एक्टिव मरीज़ों में मामले में भारत ने इटली, स्पेन और ईरान को भी पीछे छोड़ दिया है। यह विश्व तालिका में पांचवें नंबर पर पहुंच गया है। एक्टीव मरीज़ों के मामले में अमेरिका सबसे ऊपर है जहां 11 लाख 26 हज़ार 921 मरीज़ हैं।जबकि वहीं पर रूस में 2 लाख 20 हज़ार 341, ब्राज़ील में 1 लाख 57 हज़ार 780, फ्रांस में 90 हज़ार 89 और भारत में 63 हज़ार 172 मरीज़ हैं। साथ ही इटली में 62 हज़ार 752, स्पेन में 54 हज़ार 678 और ईरान में 20 हज़ार 958 मरीज़ एक्टिव हैं। विश्व तालिका में पेरू भारत के ठीक नीचे है जहां एक्टिव मरीज़ों की संख्या 59 हज़ार 28 दर्ज की गई है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न