बारा खास में अनोखे अंदाज में रिटायर ए डी ओ पंचायत ने सूचना पट्टिका लगाकर शोसल डिस्टेंसिंग का किया प्रचार
बारा/प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग), ग्राम पंचायत बार खास में कोरोना से बचाव के लिए पूर्व ए डी ओ पंचायत शिवकांत मिश्र ने अपने घर पर एक सूचना पट्टिका लगा कर जनमानस से घर मे प्रवेश न करने की अपील किया है ऐसे ही लोग करे तो शोसल डिस्टेंसिंग का पालन हो सकता है क्षेत्र में इस अनोखे अंदाज की लोगो ने सराहना किया है।
बारा खास में पूर्व ए डीओ पंचायत शिवा कांत मिश्र ने एक नई पहल शुरू किया है सरकार शासन प्रशासन के लोग बराबर लोगो को कोरोना के लिए रात दिन प्रचार प्रसार करके शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करने का अनुरोध कर रही है।
वही श्री मिश्रा के इस कदम से जहां लोगो को शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सीख भी मिलेगी साथ ही इस अनोखे अंदाज में सूचना पटक के माध्यम से लोगो मे जागरूकता का प्रचार भी होगा ।
अब शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करना और भी आवश्यक हो गया है कि महाराष्ट्र गुजरात तथा अन्य प्रांतों का आना शुरू हो गया है ऐसे में शासन केसाथ साथ हम सब का भी परम् कर्तब्य बनता है कि शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करे खुद बचे और दूसरों को भी बचाये।
इस सूचना पट्टिका संबंध में जब श्री मिश्रा जी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मद्रास विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कोविड 19 बचाव ऑनलाइन प्रतियोगिता में उनके घर के बच्चों ने प्रतिभाग किया था और सभी को मद्रास विश्वविद्यालय द्वारा प्रशस्ति पत्र भी मिल चुका है उसी से सीख भी है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें