अवैध तरीके से मछली पकड़ने, और बाजार लगाए जाने से ग्रामीण त्रस्त

 


 कौशाम्बी,(स्वतंत्र प्रयाग ) मंझनपुर तहसील के पश्चिम शरीरा, ग्राम सभा के पिपरा तालाब में रात को  मछलियां पकड़ कर ग्रामीण मछली की बिक्री किया करते हैं,
 जिससे उठने वाली दुर्गन्ध से ग्रामीण परेशान है ।


ग्रामीणों ने बताया कि मुन्ना कहार, पुत्र बूंदी कहार, गांव के एक सरगना की  मिली भगत से, रात में अंधेरा होने पर तालाब में मछलियां पकड़ते है ,जबकि लॉक डाउन के चलते मछली पकड़ने पर रोक है।


 तालाब से मछली पकड़ने के बाद उसकी बिक्री किया करते हैं।


 मछली की दुर्गन्ध से मोहल्ले के लोग तंग आ चुके हैं, ग्रामीणों के बार-बार मना करने पर भी वह मछली निकालने से नहीं मान रहे हैं ।


जब अंधेरा होता है, तभी यहां मछली बाजार लग जाती है, ग्रामीणों ने अधिकारियों से अवैध मछली के पकड़ने और बिक्री पर रोक लगाए जाने की मांग की है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न