अटेंडेन्स के बहाने वाट्सएप के जरिए लिया जा रहा है बच्चों की फीस
लालापुर/प्रयागराज,( स्वतंत्र प्रयाग) क्षेत्र के कई बच्चे के कान्वेंट स्कूल में पड़ते हैं और उनसे फीस की मांग की जा रही है।इस समय महामारी की वजह से पूरा देश लॉकदाउ है और स्कूल कालेज अनिश्चित कालीन तक बंद किये गए हैं और वाट्सएप के जरिए मैसेंजर के जरिये बच्चों को पढ़ाया जा रहा है तो वाट्सएप पर कापी किताब के बहाने फीस लिया जा रहा है।
वरदान एकेडमी बारा और कई कान्वेंट स्कूल वाट्सएप के जरिए और sms के जरिए अकाउन्ट नम्बर भेज के लोगों से फीस मांग की जा रही है। लोगों ने आरोप लगाया है कि जब सरकार ने आदेश जारी कर दिए कि कोई भी स्कूल कालेज किसी भी बच्चों से पढ़ाई के नाम पर फीस की मांग नही करेंगे लेकिन बारा तहसील के कान्वेंट स्कूल बच्चों के गारजिया से फीस की मांग कर रहे हैं गारजियान ने आरोप लगाया है।
ओठगी के जय प्रकाश केसरवानी बच्चों की फीस 650,550 की मांग की गई लालापुर से हरी लाल पाण्डेय के बच्चे की फीस 800 दीपक पाण्डेय650 की मांग की गई आएसे कई क्षेत्र के गारजियान से कान्वेंट स्कूल के लोगों ने वाट्सएप के जरिए फीस की मांग कर रहे हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें