अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज साइकिल से चेक किये पुलिस कर्मियों की डियूटी
प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग)कोरोना महामारी के दृष्टिगत पूरे देश में लॉक डॉउन की इस स्थिति को देखते हुए अपर पुलिस महानिदेशक जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश के द्वारा प्रयागराज नगर में साइकिल के द्वारा भ्रमण कर ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों की ड्यूटी चेक की गई।
साथ ही उनके स्वास्थ्य सम्बन्धी जरूरतों एवम् हाल के बारे में जाना गया।अधिकांश मजदूर जो अन्य राज्यों महाराष्ट्र, कर्नाटक आदि से रीवा चाकघाट यूपी एमपी बार्डर से विभिन्न साधनों के द्वारा जनपद प्रयागराज की सीमा में प्रवेश कर रहे हैं।
उन्हें बीएचएस स्कूल में जांच करवाकर रोडवेज बसों का इंतजाम करके उनके गृह जनपद के गंतव्य स्थानों को भेजा जा रहा है। अपर पुलिस महानिदेशक जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश के द्वारा मौके का स्थलीय भ्रमण किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें