अपना पति मुझे दे दो बदले में , पूरी प्रॉपर्टी ले लो ?



भोपाल, (स्वतंत्र प्रयाग), पूरी प्रॉपर्टी ले लो और अपना पति मुझे दे दो ये कोई कहानी नही हकीकत है अगर आपने जुदाई फ़िल्म देखी हो तो ठीक उसी तरह की सत्य  घटना है।                          


 मध्यप्रदेश भोपाल एक साथ नौकरी करने वाले  दोनों की मुलाकात जब प्यार में बदल गयी इसका खुद दोनों को पता ही नही चल पाया,  इधर जब से लॉकडाउन हुआ तो कार्यालय बन्द होने की वजह से दोनों का एक दूसरे से मिलना भी बंद हो गया जुदाई से बेचैन 57 साल की प्रेमिका अपने 45 वर्षीय प्रेमी से मिलने उसके घर पहुच गयी।
 जब इस बात की जानकारी प्रेमी की पत्नी को चल गई तो इसका विवाद काफी बढ़ गया। 


प्रेमिका ने प्रेमी की पत्नी को अपनी पूरी प्रॉपर्टी की बात कर डाली बोली अपने पति के बदले मेरी पूरी प्रॉपर्टी ले लो किन्तु पत्नी नही मानी और पति के प्रेमिका के बहु  बेटो को बुला लिया।इस मामले को लेकर पुलिस ने काफी समझाया बुझाया मामला शांत न होता देख पुलिस फैमिली कोर्ट के काउंसलर द्वारा की गई काउंसलिंग के बाद महिला अपने प्रेमी के घर से वापस आयी।
 
 हालांकि अभी भी मामले में लगातार दोनों परिवारों की ऑनलाइन काउंसिलिंग चल रही है,  सरकारी विभाग में कार्यरत 57 वर्षीय महिला के पति की 10 साल पूर्व मौत हो गयी थी बेटे की शादी करने के बाद अपने दायित्व से मुक्त हो गयी थी शादी के बाद अपने बहु बेटा की उपेक्षा के कारण से वह अपनेआप को अकेलापन महसूस कर रही थी।


  महिला अपना दुःख दर्द 45 वर्षीय अपने साथी से साझा करने लगी। इस बीच दोनों के बीच प्यार कब परवान चढ़ा की पता ही नही चल पाया इसका एहसास तब हुआ जब महिला लॉकडाउन के चलते अपने प्रेमी से नही मिल पाई महिला जुदाई सहन नही कर पाई तो रचना नगर से प्रेमी के घर चूना भट्ठा पहुंच गई ।                


  प्रेमी की पत्नी किचन में चाय बना रही थी किसी काम से अचानक बाहर निकली तो देखा कि उसका पति एक महिला के साथ हाँथ थामे है तो आपा खो बैठी उसका गुस्सा सातवे आसमान पर फिर क्या जमकर विवाद हुआ।इस बीच महिला केवल यही कहती रही कि वह सिर्फ अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है बस उसकी इक्षा है कि उसे अपने घर मे साथ रहने की इजाजत दे दे बदले में वह अपनी प्रॉपर्टी उसके नाम करने को तैयार है।


अब इससे झगड़ा इतना बढ़ गया कि पुरुष के पड़ोसी और मित्रों ने हस्तक्षेप करते हुए पुलिस को बुलाया वही दूसरी ओर पुरुष के एक साथी ने फैमिली कोर्ट की काउंसलर सरिता राजानी को फोन करके मदद की गुहार लगाई ।इस पर काउंसलर सरिता राजानी ने बताया कि पूरे दिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पति पत्नी तथा साथी प्रेमिका और उसके बेटे की काउंसलिंग की गई महिला अकेलेपन से काफी परेशान थी उसके बहू बेटा बात नही करते थे।


 इसलिए वह अपने सहकर्मी प्रेमी के घर चली गयी, अब इस घटना से तो वही गाना चरितार्थ हो रहा है कि , न उम्र की सीमा हो न जन्म का हो बंधन , जब प्यार करे कोई तो देखे खाली मन ।  


वैसे यह हकीकत कहानी जुदाई फ़िल्म से पूरी तरह मेल खाती है उसमें भी इसी तरह की सीन फिल्माई गयी है की , अपना पति मुझे दे दो बदले में पूरी प्रॉपर्टी ले लो।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न