आंध्रप्रदेश में गैस कांड के तुरंत बाद बॉयलर फटने से दर्जनों लोग घायल अस्पताल में भर्ती
चेन्नई,(स्वतंत्र प्रयाग)कुड्डालोर जिले में नेवेली लिग्नारइट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्लांट में बायलर फटने से सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं सातों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है धमाके के साथ आग लग गयी।
बताया गया कि घटना के समय एनएलसी इंडिया लिमिटेड में काम चल रहा था तभी तेज आवाज के साथ बॉयलर फट गया धमाके के साथ चारो तरफ धुएं का गुबारा छा गया इसके साथ ही प्लांट में आग लग गयी घटना की जानकारी मिलते ही बचाव व राहत दल के अलावा पुलिस और दमकलकर्मी भी मौके पर पहुंच गये।
हादसे में सात लोग घायल हुये हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया घायलों में चार लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है कंपनी के कई वरिष्ठ अधिकारी मौक पर पहुंच गये हैं दमकल की कई गाड़िया आग पर काबू पाने में लगी हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें