यूपी बोर्ड को पता ही नही, सभी छात्र और छात्राओं को कर दिया गया पास,,,,,,
प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग), राजा को पता नही मुशहर वन बांट लिए की यह कहानी चरिरतार्थ हो रही है सोशल मीडिया पर दो दिनों से यह खबर खूब वायरल हो रही है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कोरोना वायरस को देखते हुए इंटरमीडिएट तथा हाइस्कूल के छात्रों को बिना नंबर के उत्तीर्ण किया जाता है।
कि खबर खूब चर्चा में रही किन्तु यह खबर पूरी तरह से अफवाह फैलाने वाली तथा भ्रामक रही ऐसी अफवाह फैलाने वाले लोगो को पुलिस चिन्हित करके उनके खिलाफ कार्यवाई की तैयारी में जुट गई है।
सोशल मीडिया पर भृमक खबर को संज्ञान में ले कर माध्यमिक शिक्षा परिषद ने एक सूचना अभिभावकों छात्रों शिक्षक गणों तथा अन्य संबंधित के नाम प्रसारित किया कि कोई भी सूचना माध्यमिक शिक्षा परिषद जानकारी अगर देता है तो अपने वेबसाइड के माध्यम से ही देता है।
यह सूचना हुई कि समस्त छात्र एवम छात्राओं शिक्षक गणों अभिभावकों एवं अन्य सर्व संबंधितों को सूचित किया जाता है कि वर्ष 2020 की हाइस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित होने वाले समस्त छात्र/छात्राओं को उत्तीर्ण कर देने बाली कतिपय सूचनाएं बोर्ड का मोनोग्राम लगा कर व्हाटसअप,ट्विटर एवं मीडिया के माध्यम से वायरल हो रही है।
ये सूचनाएं पूर्णतया फर्जी एवं भ्रमक है इस प्रकार की फर्जी/अनाधिकृत एवं भ्रामक सूचनाओं को वायरल करना दंडनीय अपराध है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा परीक्षाओं से संबंधित जो भी सूचनाएं दी जाती है वे परिषद की इसी अधिकृत वेबसाइड www,upmsp,edu,in के माध्यम से दी जाती हैऔर यही सूचनाएं मेनी एवं अधिकृत होती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें