स्पेन में कोरोना वायरस से 961 लोगो ने गवाई जान, मौत का आंकड़ा पहुंचा 53000 के पार



मैड्रिड,(स्वतंत्र प्रयाग)नॉवेल कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनिया भर में कुल 10,15,403 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं जबकि 53,030 लोगों की मौत हो चुकी है  अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 950 लोगों ने कोरोना की चपेट में आकर अपनी जान गंवाई।


जबकि अमेरिका में अबतक 6,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है  यूरोप के 11 देश कोरोना की चपेट में हैं  यूरोपीय देश स्पेन में कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है  स्पेन में मौत का आंकड़ा 10,348 तक पहुंच गया।


इटली, अमेरिका, फ्रांस के बाद स्पेन चौथा ऐसा देश है, जहां कोरोना के संक्रमण के कारण चीन से ज्यादा मौतें हुई हैं  कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 961 लोगों की मौत हुई है, जबकि 7,947 नए केस सामने आए हैं और कुल संक्रमित लोगों की संख्या 1,12,065 तक पहुंच गई है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न