स्कूली शिक्षा के बदलते परिदृश्य पर ऑनलाइन सेमिनार


 
प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग), लॉरेल्स इंटरनेशनल स्कूल सारंगापुर द्वारा स्कूली शिक्षा के बदलते परिदृश्य पर ऑनलाइन सेमिनार आयोजित किया गया जिसमें विद्यालय के हर वय वर्ग के छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को जोड़ा गया था।


सेमिनार में वक्ताओं के रूप में एन.एस.डब्लू. डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन सिडनी ऑस्ट्रेलिया से शोभना शर्मा, इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय समाजशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ आशीष सक्सेना, साहित्यकार शरद कुमार मिश्र, आर्यकन्या पी.जी. कॉलेज प्रयागराज की प्राचार्या डॉ रमा सिंह, आयुष मंत्रालय से मेडिकल ऑफिसर डॉ श्वेता सिंह, शिक्षा सलाहकार पल्लवी चंदेल ने बच्चों एवं अभिभावकों के बीच अपनी बात रखी।
 


परिचर्चा में शोभना शर्मा ने कहा कि - ऑनलाइन पढ़ाई, ऐप के जरिए क्रिएटिव तरीके से पाठ्यक्रम को समझने में बच्चों को काफी आसानी हो रही है। डॉ आशीष सक्सेना ने शैक्षणिक नुकसान को कम करने एवं ज्ञान कौशल व दृष्टिकोण बढ़ाने हेतु लॉकडाउन के समय ली जाने वाली ऑनलाइन क्लासेस की तारीफ की।


शरद कुमार मिश्र ने कहा कि अभी तक मोबाइल में केवल गेम जानने वाले बच्चे मोबाइल के अलग मायनो से भी परिचित हो रहे हैं वहीं नए सत्र की किताबों से अभी दूर बच्चों को ऑनलाइन पाठ्यक्रम की जानकारी हो रही है। इससे बच्चे पढ़ाई को बिना बोझ समझे कॉन्सेप्ट की डिटेल स्टडी करते दिखाई दे रहे हैं।


डॉ रमा सिंह ने कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई अधिगम वातावरण को विकसित करने में बेहद लाभप्रद सिद्ध हो रही है। पल्लवी चंदेल ने ऑनलाइन क्लासेस को अकादमिक पर्यवेक्षण के मुद्दों पर विशेष जानकारी प्राप्त करने हेतु सबसे अच्छा माध्यम बताते हुए बच्चों एवं अभिभावकों के प्रश्नों का बारी बारी से उत्तर भी दिया।


डॉ श्वेता ने सभी छात्रों एवं अभिभावकों को लॉकडाउन में कैसे अपना ख्याल रखें इस पर चर्चा की। कार्यक्रम का कुशल संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन लॉरेल्स स्कूल के प्रिंसिपल डॉ अरुण प्रकाश ने किया। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न