सिद्धार्थ नाथ सिंह ने ऑडियो ब्रिज तकनीक के माध्यम से एक हजार से अधिक प्रयागराज के कार्यकर्ताओं से किया संवाद


 


प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग),उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, वस्त्र उद्योग तथा निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने ऑडियो ब्रिज तकनीक के माध्यम से दूसरी बार एक साथ शहर पश्चिमी और प्रयागराज के एक हजार भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद किया। 
     


 श्री सिंह ने कोरोना वायरस संक्रमण बीमारियों को देखते हुए हमारे प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन किया है लॉकडाउन के दौरान विशेष रुप से गरीबों तक खाद्य सामग्री व भोजन पैकेट पहुंचाने में कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।


विधानसभा शहर पश्चिमी के पांचों मंडल अध्यक्ष के साथ महानगर भाजपा पदाधिकारियों को लगाया गया है, यह सुनिश्चित हो कि शहर पश्चिमी ही नहीं पूरे प्रयागराज में कोई भी गरीब व्यक्ति भूखा न सोएं, कई गणमान्य व एनजीओ और सरकार की तरफ से भी योगदान व सहयोग मिल रहा है।


कछार व यमुना के किनारे गांव में निषाद मल्लाह और केवट तक राशन की दिक्कतों के सामना की खबर मिली है।
जो श्रम विभाग में पंजीकृत नहीं है मैंने मुख्यमंत्री जी से बात कर उन्हें भी पंजीकृत कराने का जिलाधिकारी को निर्देश दिया है। भोजन सामग्री राहत सामग्री को ले जाने के लिए कहीं से कोई दिक्कत हो तो मुझे अवगत कराएं।


विधानसभा शहर पश्चिमी को 75 सेक्टरों में बांटकर गरीब असहाय लोगों तक सहायता किया जा रहा है। सभी लोग टीम की तरह मिलजुल कर के एक दूसरे से संवाद कर गरीब मजदूर असहाय लोगों भूखे न सोने पाएं।कार्यकर्ता सोशल मीडिया में अनावश्यक शब्दों से लिखने से बचें।


मंत्री ने कार्यकर्ता नसीहत के साथ कार्य करने की प्रेरणा दिया कि अपने घर से निकलते समय मुंह में मास्क हाथ में दस्ताना और सिर पर गमछा बांध कर निकले और खाद्यान्न वितरण के बाद जरूर ध्यान दें घर पहुंचकर कपड़े को धोकर स्वयं स्नान करके करके ही घरों में प्रवेश करे मंत्री जी ने कार्यकर्ताओं द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दिया।


1-प्रदीप तिवारी ने सल्लाहपुर पुलिस प्रशासन पर लॉक डाउन ज्यादा छूट करने की शिकायत किया।
मंत्री ने पुलिस प्रशासन से वार्ता कर कड़ाई से अनुपालन कराएंगे।


2-धनंजय सिंह मुंडेरा ने श्रमिक मजदूरों के फार्म नगर निगम द्वारा न जमा होने और पार्षद द्वारा हस्ताक्षर न करने की बात उठाई।मंत्री ने कहा सम्बधित क्षेत्र के पार्षद को सहयोग करने को कहता हूँ।
3-अनुज कुमार ने खाना तैयार करने सरकारी किचन द्वारा सुझाव दिया। मंत्री ने कहा देखता हूँ।


4-पवन शुक्ला भगवतपुर किसानों को फसल काटने पर 112 नंबर गाड़ी द्वारा रोकने की बात कहीं।मंत्री ने कहा  मुख्यमंत्री ने स्पष्ट आदेश दिया है कि किसानों को फसल काटने दिया मगर दो दो किसान ही जाए और लॉक डाउन का पालन होता रहे।कोई नही रोकेगा।कल किसी किसान ने फोन किया था मैने पुलिस अधिकारी को निर्देश दे दिया है।


5-अश्वनी शर्मा बूथ अध्यक्ष बरवा भगवतपुर ने किसानों पर ध्यान आकृष्ट कराया।मंत्री ने कहा आपने जबाब सुन लिया है।
6-कौशकी सिंह पटेल मंडल अध्यक्ष ने प्रशासन द्वारा खाद्य वितरण हेतु पास व्यवस्था की बात रखी।
मंत्री ने कहा हमारे के पीडीए के सदस्य कमलेश कुमार से सम्पर्क कर ले डीएम द्वारा पास जारी होगा।


7-अजय कुमार ने अबूबकरपुर प्रीतम नगर में किराना दुकानदारों द्वारा निर्धारित रेट से ज्यादा बेचने की बात कहीं।
मंत्री ने कहा मैं बात करता हूँ
8-बादाम सिंह असरावलखुर्द ने बताया कि 375 मनरेगा में मजदूर पंजीकृत है मगर राशन 60 लोगों को ही दिया जा रहा है। मंत्री ने जबाब दिया-जिलाधिकारी से बातकर सही कराता हूँ।


9-नरेश कुंद्रा ने खाद्य समस्याओं के निस्तारण व शिकायत दर्ज कराने के लिए 0532-2266098/099 बताया।मंत्री ने कहा सभी एक हजार कार्यकर्ता सुन रहे है नोट कर ले।
10-अरुण कुमार दुबे बेनीगंज ने कालाबाजारी रोक लगाने की मांग किया।मंत्री ने कहा सरकार कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर रही है।


11- प्रेम नारायण केसरवानी प्रीतमनगर ने सेक्टर अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष के माध्यम से ही खाद्य सामग्री गरीबों तक पहुँच सकता।प्रशासन भी सहयोग कर रहा है।मंत्री ने जबाब दिया कि प्रशासन और भाजपा कार्यकर्ता आपस मे तालमेल बैठाकर गरीब व्यक्ति तक पहुँचे।
12-वंदना शर्मा लूकरगंज ने मदनानी हॉस्पिटल के पास सेनेटाइज न कराए जाने बात कही।मंत्री ने कहा एक बार पार्षद को बता दे मैं भी सीएमओ से कहता हूँ।


13- ऋषभ कनौजिया ने गली में सैनिटाइजर न कराने का प्रश्न रखा।मंत्री ने कहा कि सभी गलियों में छिड़काव होंगे।
14-अर्चना शुक्ला ने बेणी माधव मंडल में श्रमिक मजदूरों के फॉर्म जमा कराने में पार्षदों द्वारा सहयोग न करने की बाद उठाई। मंत्री ने कहा मैं महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी से बात करता हूँ प्रयागराज का कोई भी श्रमिक शासन की सुविधाओं से वंचित न रहे।


15- मोहित ने पुलिस प्रशासन द्वारा भाजपा की गाड़ी राहत सामग्री लेकर जा रही थी बताने के बाबजूद झंडा लगे होने के बावजूद झंडा उतार लिया और एफआईआर दर्ज कर दी गयी।


मंत्री ने कहा कि जिलाधिकारी और एसएसपी से तत्काल बात करता हूँ।
16-गौरव गुप्ता ने खुल्दाबाद कोटेदारों द्वारा मनमानी करने का आरोप लगाया।
मंत्री ने जबाब दिया कि जिलाधिकारी से बात करता हूँ।


17-अनिल कुशवाहा पार्षद ने बताया कि मेरे पार्षद क्षेत्र में चार कोटेदार हैं लेकिन सभी ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित है वहां तक राशन लेने के लिए बुजुर्ग और बूढ़ी औरतों को पहुंच पाना बड़ा कठिन काम है पुलिस राशन लेने जाने पर मारने दौड़ा ले रही है,दुकान का कोई समय नहीं है।मंत्री ने कहा धनंजय सिंह ने कहा है उसमें सहयोग करो।


18-रवि कुमार पटेल से ईमेल आईडी पर प्रार्थना भेजने को कहा 
19-आकाश गुप्ता मदारीपुर गांव में 150 परिवार की मलिन बस्तियों में भोजन न पहुंचने की पीड़ा उठाई।मंत्री ने रामलोचन साहू को आज ही से मदारीपुर में खाद्य सामग्री पहुँचाने का निर्देश दिया।
       


इसके अलावा अनिल सिंह,दिनेश तिवारी,दीना नाथ कुशवाहा,ज्ञान बाबू केसरवानी,रंजन शुक्ला,पवन श्रीवास्तव सहित 31 लोगों के सवालों का जबाब दिया। मंत्री ने कहा कार्यकर्ताओं द्वारा फीड बैक से लगभग शहर पश्चिमी में 5000 लोगों तक खाद्य सामग्री पहुँच रहा है मुझे पूर्ण विश्वास है कि कोई भी भूखा नहीं रहेगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न