शंकरगढ़ में दो कोरोना मरीज मिलने से मचा हड़कंप , बारा में एक विद्यालय को तहसील प्रशासन ने किया अधिग्रहीत
बारा/प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग), प्रयागराज के तहसील बारा के अंतर्गत कपारी गांव में दो मिश्रा बंधुओं ने सैकड़ो व्यकितयों की सांसें को तेज कर दिया है।प्रयागराज प्रशासन ने कपारी गांव के तीन कि मि की दूरी तक सील कर दिया है। दोनों भाई मुम्बई से अपने पिता के देहांत पर घर आये थे।और पिता के क्रियाकर्म में भागीदारी किया था।
जिससे पूरे गाँव मे टहलना लोगो से मिलना शंकरगढ़ बाजार से सामान खरीदना इस तरह के काम मे बराबर लगे रहे।
किसी को यह अंदाजा नही था कि ये दोनों मिश्र बन्धुओं से पूरा प्रशासन हिल जाएगा। गांव के लोगो ने इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दिया था स्वास्थ्य विभाग ने दोनों का सेम्पल लेकर जाँच में भेजा और जांच पॉजिटिव आयी तो तहलका मच गया।
प्रशासन ने तुरंत पूरे गांव को सील कर दिया है, प्रयागराज में इस घटना के बाद प्रशासन ने यह तय किया है कि लॉक डाउन में किसी तरह की छूट नही दिया जाएगा।
इसे देखते हुए फिलहाल कोई बिना कारण घूमता मिल गया तो कार्यवाही की जाएगी।
उपजिलाधिकारी बारा संदीप भागिया ने बारा में स्थिति कुमुदलता कान्वेंट विद्यालय बारा में कोरोना के संदिग्ध मरीजो को 14 दिन के लिये क्वारेंटाइन करने के लिये इंतजाम किया गया है। कपारी गांव में कोरोना मरीज मिलने से प्रशासन चौकन्ना हो गया है, क्षेत्र में हर गांव के प्रधानों को बताया गया है कि कोई भी व्यक्ति बाहर से आये तो तुरंत उसकी सूचना से तहसील प्रशासन को अवगत कराएं।
प्रशासन बार बार यह अपील कर रहे है कि अपने घरों में सुरक्षित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें