सेहुड़ा गांव में जुआड़ियों की लापरवाही से लगी आग, पुआल जलकर हुआ राख


बारा/प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग), बारा थाना क्षेत्र के सेहुड़ा गांव में दो तीन जुआड़ियों की लापरवाही से बीड़ी पीकर फेकने से लगी आग पुआल  जलकर हुआ खाक।                                            


  बतादे की बारा थानान्तर्गत ग्राम सभा सेहुड़ा के अवध बिहारी पाल के खलिहान के   पास फसल के अलावा पुआल के कई ढेर लगे थे वही पर छुप कर दो तीन जुआड़ी दोपहर में जुआ खेल रहे थे।
 



किसी जुआड़ी ने बीड़ी जलाकर फेक दिया हवा तेज होने के कारण देखते ही देखते आग धू धू कर जलने लगी धीरे धीरे भयंकर रूप धारण कर लिया पास में ही खलिहानों में रहे लोगो  ने शोर मचाया की आग लगी है तो तीनों जुआड़ी भाग निकले।
 


हालांकि  लोगो ने जुडिओ की तरफ ध्यान न दे कर आनन  फानन में पम्पिंग सेट चलाये और आग पर काबू पा लिया, लोगो के काफी पुआल जल कर राख हो गए।
उधर गांव के लोगो मे भी व्याप्त  है कि जुआड़ी के नाम पर कहि  सामान्य शरीफ को लोग न परेशान करे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न