सपा के युवा एवम विधान सभा बारा महासचिव नईम अहमद ने गरीबो को प्रतिदिन की तरह खाने का पैकेट दे कर किया जागरूक


बारा/प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग),समाजवादी  पार्टी के युवा एवं बारा विधान सभा के  महासचिव नईम अहमद प्रतिदिन की तरह क्षेत्र के कई गांव में लॉक डाउन में गरीबो तथा असहायों को खाने का पैकेट बांटकर लोगो को जागरूक कर लॉक डाउन का पालन करने के लिए जागरूक किया।    
         


 बारा विधान सभा के सपा महासचिव युवा नेता नईम अहमद ने प्रतिदिन की तरह आज भी क्षेत्र के हरदी सचिन ढाबा के पीछे मुशहर बस्ती सरसेंडी गांव के सोनकर बस्ती तथा परवेजाबाद के मुशहर बस्ती में जा कर पूड़ी सब्जी का पैकेट वितरित किया। उनके साथ मे क्षेत्र के राम भारती विकास यादव,शिव यादव, सोएब सिद्दीकी, गौरी शंकर आदि लोग भी साथ मे रह कर सहयोग किया तथा लोगो का हौंसला भी  बढ़ाया।
 


युवा नेता ने लोगो को बताया कि इस संकट की घड़ी में आप लोग शासन प्रशासन का साथ दे अपने घरों में रहे आप सुरक्षित रहे अपने परिवार को सुरक्षित रखे सभी लोग लॉक डाउन का पालन करे इस महामारी का एक रास्ता बचाव है खुद को बचाइए और दूसरों को बचाने में सहयोग करिए।
 बहुत खास जरूरत हो तभी घर से निकालिये नही तो अपने घर पर ही रहे पूरी तरह से हम सभी लोग आपकी सेवा में लगे हुए है स्थानीय पुलिस भी आप लोगो का सहयोग कर रही है किसी को कोई परेशानी नही होगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न