R B I द्वारा घोषित किया गया  राहत पैकेज, देश के लिए मददगार सिद्ध होगा: केशव प्रसाद मौर्य



लखनऊ, (स्वतंत्र प्रयाग),उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कोरोना वैश्विक महामारी के संकट  से देश की अर्थव्यवस्था को बचाने में आरबीआई द्वारा लिए गए निर्णय का स्वागत किया है ।


उन्होंने कहा  कि जब दुनिया भर के बाजार लगातार गिर रहे हैं, जिससे बड़ी मन्दी का अनुमान लगाया जा रहा है। ऐसे दौर में आर०बी आई  द्वारा दी गई इन राहतों से मुद्रा के प्रवाह में सुधार होगा और व्यवसायो को मदद मिलेगी तथा गरीब, मजदूर, किसान और व्यापारियों को बड़ी सुविधा मिलेगी ।


श्री मौर्य ने कहा कि कोरोना रूपी  असुर के खिलाफ इस महायुद्ध मे भारत अवश्य विजयी होगा।   भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों के लिए जो राहत पैकेज घोषित किया है, वह देश की जनता के लिए लाक डाउन  की स्थिति  मे बहुत मददगार सिद्ध होगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न