प्रधानमंत्री के दीप  जलाने की अपील का पालन करे, किन्तु लाइट न बन्द करे: ऊर्जा मंत्री महाराष्ट्र


 


मुंबई,(स्वतंत्र प्रयाग)पीएम मोदी के 5 अप्रैल को लाइट ऑफ करके दीप जलाने की मुहिम का कडा विरोध करते हुए महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी को एक बार फिर से इस पर विचार करना चाहिए  महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राऊत ने कहा कि लोगों को दीप जलाने हैं तो वो जलाएं लेकिन बिजली बंद करके नहीं, यदि पूरे देश कि लाइट एक साथ बंद होगी तो डिमांड कम हो जाएगी और पावर ग्रिड फेल  हो जाएंगे,इससे पावर ग्रिड प्लांट मे ब्लास्ट भी हो सकता है, ऐसे मे पूरे देश मे बिजली संकट बढ़ सकता है।


 पीएम मोदी ने एक दिन पहले ही वीडियो संदेश मे कहा था कि लोगों को 5 अप्रैल को रात 9 बजकर 9 मिनट पर लाइट बंद करके दीप जलाने हैं ऐसा सिर्फ 9 मिनट ही करना है  पीएम मोदी कि इसी बात को लेकर पूरे देश मे जीतने भी ऊर्जा क्षेत्र के एक्सपेर्ट है उन्होने पीएम मोदी पर इस पर फिर से विचार करने का आग्रह किया है  जिसमे एक कदम आगे बढ़ाते हुए महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राऊत ने कहा कि पीएम मोदी कोरोना का इलाज़ बताने के बजाए उसे इवेंट बनाने मे जुटे हैं।


देश भर इस वक़्त कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं, सिर्फ मुंबई मे ही इससे मरने वाले की संख्या दो दर्जन के करीब पहुच चुकी है वहीं अब तक महाराष्ट्र ही एक मात्र ऐसा राज्य है, जो कोरोना पॉज़िटिव संख्या मे सबसे ज्यादा हैं  एक दिन पहले तक महाराष्ट्र मे कोरोना पॉज़िटिव 298 थे।


वहीं देश भर मे महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर यूपी होता दिखाई दे रहा है जिसमे कोरोना पॉज़िटिव की संख्या मे अचानक से वृद्धि हुई है  इस वक़्त 4 अप्रैल की सुबह तक यूपी मे कुल पॉज़िटिव 210 हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न