पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की बनी बायोपिक, पहला टीजर हुआ रिलीज


 


नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग),विगत कई वर्षों से फिल्मी दुनिया मे बायोपिक का दौर शुरू हो गया है।
पिछले दिनों में कई खिलाड़ियों की बायोपिक देखने को मिली।


बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की जिंदगी को भी बड़े पर्दे पर दिखाया गया। अब  उत्तर प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पर बायोपिक बनाई जा रही,जिसका पहला ट्रेलर रिलीज हो गया है।


फ़िल्म का नाम 'मैं मुलायम सिंह है', फ़िल्म में मुलायम सिंह यादव के शुरुआती दिनों की झलक दिख रही है।
मुलायम सिंह यादव अपने जवानी के दौर में पहलवानी करते थे इसी को देखते हुए टीजर में भी पहलवानी की कुछ झलकियां दिखाई गई है।


टीजर का वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया है कि 
"एक किसान के बेटे की प्रेणा की  कहानी है जो राज्य का सबसे बड़ा नेता बन जाता है।
औऱ उत्तर प्रदेश का मुख्य मंत्री भी।


मैं मुलायम सिंह यादव में ,अमित सेठी,मिमोह चक्रवर्ती ,मुकेश तिवारी, जरीना वहाब,सियाजी शिंदे, सना अमीन शेख सुप्रिया कॉर्डिक जैसे स्टार अपने एहम किरदारों में अभिनय करते हुए नजर आएंगे ।
फ़िल्म में संगीत तोशी औऱ शारिब ने दिया है, औऱ निर्देशन सुवेन्दु राज घोष ने किया है


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न