ऑयल मार्किट कंपनियो ने घरेलू गैस सिलिंडर को  किया 66 रुपये सस्ता



नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग) कोरोना वायरस के चलते इस संकट की घड़ी में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने उपभोक्ताओं को एक बड़ी राहत दी है इसके तहत बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर यानि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 66 रुपये की कमी कर दी है आम उपभोक्ताओं के लिए यह एक बड़ी राहत वाली खबर है महराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश में अलग अलग दरों के मुताबिक इसमे कमीं तत्काल प्रभाव से लागू की जाएगी। 


रायपुर में 14.2 किलोग्राम वाले गैर सब्सिडी वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 881 रुपये से घटकर 815 रुपये हो गई है इसी प्रकार व्यावसायिक गैस सिलेंडर 1,426 रुपये में मिलेगा  हालांकि देश के चारों महानगरों की तुलना में रायपुर में गैस सिलेंडर काफी महंगा है।


जानकारी के मुताबिक दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्ड रसोई गैस सिलेंडर की कीमत घटकर 744 रुपये ,कोलकाता में 744.50 रुपये, मुंबई में 714.50 रुपये और चेन्नई में 761.50 रुपए हो गई है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न