नशे में धुत दबंगो ने दरोगा से किया अभद्रता, सरेआम पार्टी करने से मना करने पर की मारपीट, घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ा



लखनऊ,(स्वतंत्र प्रयाग)उत्तर प्रदेश में कोरोना से बचाव के लिए लॉकडाउन किया गया है वहीं, कुछ दबंग उल्लंघन करते दिखाई दे रहे हैं।


राजधानी में सरेआम पार्टी करने से मना करने पर नशे में धुत दबंगो ने दारोगा से अभद्रता की देखते ही देखते मारपीट शुरू कर दी डीसीपी के आदेश पर पुलिस हरकत में आई, दबंगों को शहीद पथ पुल के नीचे घेराबंदी कर दबंगों को दबोचा। 


 


मामला सुशांत गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र का है, बीती रात अंसल एपीआइ टाउनशिप के अंदर पैराडाइज क्रिस्टल अपार्टमेंट में देर रात चौकी प्रभारी (दारोगा) अंसल अंजनी कुमार तिवारी को कुछ बाहरी लोगों द्वारा दो फॉर्च्यूनर गाड़ियों में बैठ कर पार्टी करने की सूचना मिली  बताया जा रहा है कि मना करने पर गाली-गलौज पर उतर आए।


सूचना पर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी अंसल अंजनी कुमार ने लॉकडाउन व धारा 144 लागू होने की बात कहकर पार्टी खत्म करने को कहा आरोप है कि इसपर दबंगो ने पुलिस को गाली देनी शुरू कर दी साथ ही उच्च अधिकारी से बात कराने को बोलकर दारोगा से अभद्रता शुरू कर दी।


जिसके बाद चौकी प्रभारी ने मामले की सूचना डीसीपी पूजा यादव को दी। दारोगा से अभद्रता की जानकारी पर डीसीपी के निर्देश पर पुलिस ने शहीद पथ पुल के नीचे नाकेबंदी कर दोनों गाड़ियों को रोक लिया। 


गाड़ियों की चेकिंग करने के बाद गाड़ी के कागज मांगे तो आरोपियों ने दारोगा अंजनी कुमार तिवारी से मारपीट शुरू कर दी वहीं, मौके पर मौजूद भारी फोर्स ने चार आरोपियों को पकड़ कर उनका मेडिकल कराया व आरोपियों पर दारोगा की तरफ से मुकदमा दर्ज किया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न