मोहम्मद शमी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो,स्केच बनाते नजर आए शमी



नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग)कोरोना वायरस के कारण फिलहाल सभी क्रिकेट सीरीज और टूर्नमेंट को स्थगित कर दिया है और टीम इंडिया के सितारे अपने-अपने घरों पर समय बिता रहे हैं, जिसमें पेसर शमी ने अपनी कला का एक नमूना दिखाया।


https://www.instagram.com/mdshami.11/?utm_source=ig_embed


चीन से फैले घातक कोरोना वायरस के कारण फिलहाल सभी क्रिकेट सीरीज और टूर्नमेंट को स्थगित कर दिया है और टीम इंडिया के सितारे अपने-अपने घरों पर समय बिता रहे हैं पेसर मोहम्मद शमी फिलहाल अपनी फैमिली के साथ अमरोहा में हैं।


उन्होंने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया  वीडियो में शमी एक लड़की का स्केच बनाते नजर आ रहे हैं उन्होंने लिखा, 'कई साल के बाद स्केच बनाने की कोशिश की  आपको क्या लगता है 'द आर्टिस्ट शमी' के बारे में?' उन्होंने हंसी वाली इमोजी भी बनाई।


इस वीडियो पर कुछ कॉमेंट ऐसे भी आए जिसमें उनके फैंस इस लड़की के बारे में जानना चाह रहे थे, और उन्होने शामी से पूछा भी है की क्या ये भाभी हैं, जिसका स्केच शमी ने बनाया हालांकि शमी के स्केच में लड़की के चेहरे का एक हिस्सा एक तरफ बालों से ढका है।


शमी की पत्नी हसीन जहां ने कुछ समय पहले उन पर कई आरोप लगाए थे और बाद में मामला कोर्ट तक पहुंच गया इससे शमी की निजी जिंदगी काफी परेशानियों से भर गई दोनों ने 2014 में परिवार के खिलाफ जाकर शादी की थी हसीन जहां एक मॉडल रह चुकी हैं और बाद में वह केकेआर की चीयरलीडर बन गई थीं।


शमी टीम के स्टार पेसर हैं. उन्होंने अभी तक 49 टेस्ट, 77 वनडे और 11 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं टेस्ट में उनका रेकॉर्ड बढ़िया है और उन्होंने 180 विकेट झटके हैं उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया है  वहीं, वनडे में उन्होंने 144 और टी20 इंटरनैशनल में 12 विकेट लिए हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न