मजदूरों में कोरोना का न होने पाए संक्रमण, वीडियो के माध्यम से किया जा रहा है जागरूक : केशव प्रसाद मौर्य



 लखनऊ: (स्वतंत्र प्रयाग), उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम, राजकीय निर्माण निगम के  लक्षित निर्माण कार्यों को  भारत सरकार की  निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार प्रारंभ किये जाने की कार्रवाई चल रही है ।



उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से कार्मिको के स्वयं के बचाव व मजदूरों के बचाव हेतु  विभिन्न सुझाव दिए गए हैं ।
इस संबंध में लोक निर्माण विभाग द्वारा एक  वीडियो  क्लिप बनाई गई है ,जिसके माध्यम से मजदूरों , कार्मिको आदि को जागरूक  किया जा रहा  है ।लगभग 5 मिनट की इस वीडियो में मजदूरों को कैसे काम करना है, और कैसे रहना है ,सारी विशेषताओं का उल्लेख किया गया है। 
वीडियो के माध्यम से बताया गया है कि कार्यस्थल के पास शेल्टर होम बनाकर वहीं पर निर्धारित दायरे में रहेंगे।
 


कार्यस्थल पर मजदूरों को हाथ धोने की व्यवस्था की जा रही है। मजदूरों को कार्यस्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लाया जाएगा। सर्वप्रथम उनका टेंपरेचर नापा जाएगा ।
मजदूरों को एक सुरक्षा किट दी जाएगी ,जिसमें दस्ताने, खाने की सामग्री, गमछा ,साबुन आदि सामान होगा तथा उपकरणों का भी सैनिटाइजेशन किया जाएगा।  


वह दस्ताने पहनकर कार्य कार्य करेंगे। श्रमिकों को काम का विभाजन इस तरह से किया जाएगा कि सोशल डिस्टेन्सिग बनी रहे। श्री मौर्य ने सभी संबंधित अधिकारियों  को निर्देश दिए हैं कि  गाइड लाइन के अनुसार  पूरे सुरक्षात्मक  उपाय  किए जाएं।  


उपमुख्यमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों से आग्रह किया है कि वे  काम पर जाते समय वायरस की रोकथाम के लिए पंचसूत्र का इस्तेमाल करें- मास्क लगाएं, एक दूसरे से हाथ न मिलाएं ,ना गले मिले।


लगभग 1 मीटर की दूरी पर रहकर कार्य करें ।पौष्टिक आहार ले। गर्म पानी का प्रयोग करें ।उन्होंने लोगों से फिर अपील की है कि वह फेक न्यूज़ पर ध्यान ना दें। अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप को जरूर डाउनलोड करें ।


सिविल सेवा दिवस पर उन्होंने बधाई देते हुए कहा है कि सिविल सेवा के अधिकारियों ने हमेशा ही सामाजिक सेवा में अपना सराहनीय योगदान दिया है ।कोरोना वायरस संक्रमण के समय प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा हेतु वह पूरी निष्ठा और सहृदयता के साथ काम कर रहे हैं । उन्होने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने वाले  सभी लोक सेवकों का अभिनंदन किया है। 


उन्होंने बताया कि लाक डाउन के दौरान लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम, राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा जन सहयोग से गरीबों की सेवा के लिए समर्पित भाव से कार्य किया जा रहा है और सभी जिलों में कम्युनिटी किचन सेंटर संचालित किए जा रहे हैं और अब तक 142900 भोजन के पैकेट तथा 68737 राशन सामग्री के पैकेट गरीब लोगों ,रोज कमाने वाले लोगों को वितरित किए गए हैं और यह कार्य निरंतर चल रहा है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न