महुआ के पेड़ को लेकर हुई हवाई फायरिंग



लालापुर/प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग),लालापुर थाना क्षेत्र के भटपुरा गांव में एक हप्ते  महुआ को लेकर विवाद चल रहा था रविवार देर रात को दोनों पाछो में दोपहर को विवाद हुआ। 


विवाद इतना बढ़ गया कि देर रात देशी कट्टा से हवाई फायरिंग भी हो गई जानकारी के मुताबिक महुआ के पेड़ को लेकर कुछ दिन मारपीट भी हुई थी जिसमे भोले उपाध्याय पिता ललोरी उपाध्याय के सर पे चोट आई थी और थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी।


घायल के भाइयों में जिसको लेकर खून खोलने लगा विवाद आये दिन बढ़ता जा रहा था तभी रविवार देर रात को दो लोग माधव उपाध्याय के घर के सामने आ के हवाई फायरिंग कर दिए जिसमें चंद्रकली बहार थी डर के मारे भागने लगी और घायल हो गई।


जब इसके बारे में पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस आनन फानन में पहुची तो कभी देर तक खोज बिन करने पर कारतूस का खोखा बरामद हुआ और आस पास के लोगों से जानकारी भी ली लो पता चला कि बाइक से दो लोग सवार थे।


और माधव के दरवाजे पर फायरिंग कर के भाग गए पुलिस ने घायल महिला की करा के मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों पर दविश दी जा रही है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न