महाराष्ट्र में कोरोना से 3081 मरीज पॉजिटिव, 187 लोगो की हो चुकी मौत



मुंबई,(स्वतंत्र प्रयाग) देशभर मे सबसे ज्यादा इस वक़्त महाराष्ट्र मे कोरोना मरीजो कि संख्या बढ़ती जा रही है, 16 अप्रैल शाम 6 बजे तक कि रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश मे 3081 मरीज पॉज़िटिव हो चुके हैं, जिसमे से 187 मर चुके हैं वहीं सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज मुंबई मे हैं, जिनकी संख्या 2003 हो चुकी है  देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र की स्थिति बिगड़ती जा रही है।


राज्य में 16 अप्रैल गुरुवार को कोराना संक्रमण के 165 नए मामले सामने आए इसे मिलाकर पॉज़िटिव लोगों की संख्या तीन हजार का आंकड़ा पार करके 3,081 पर पहुंच गया है  राज्य के 11 जिलों को हॉटस्पॉट घोषित किए गए हैं इसमें मुंबई, पुणे, ठाणे, नागपुर, सांगली, अहमदनगर, यवतमाल, औरंगाबाद, बुलढाणा, मुंबई सबअर्बन, नासिक शामिल है  वहीं, अगर संक्रमितों की बात की जाए तो महाराष्ट्र के बाद दिल्ली है जहां संक्रमण के 1550 से ज्यादा मामले हैं।



महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के केस पिछले 15 दिनों में 10 गुना की वृद्धि हुई है राज्य में संक्रमण का पहला मामला नौ मार्च को पुणे में सामने आया था  यहां एक परिवार के तीन लोग पॉजिटिव मिले थे  इसके बाद 31 मार्च तक यानी 21 दिनों में संक्रमित केस की कुल संख्या 302 तक पहुंची थी।


इन 21 दिनों में एक दिन में अधिकतम 27 पॉजिटिव केस मिले थे लेकिन, एक अप्रैल से से 16 अप्रैल यानी 16 दिनों में संक्रमितों की संख्या में 10 गुना की वृद्धि के साथ आंकड़ा तीन हजार के पार पहुंच गया इनमें 14 अप्रैल को सबसे ज्यादा 350 पॉजिटिव केस सामने आए।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न