माधुरी दीक्षित वीडियो कॉल पर कर रही डांस प्रैक्टिस, हो रहा है वीडियो वायरल



मुंबई,(स्वतंत्र प्रयाग)कोरोना वायरस ने लोगों को घरों पर रहने के लिए मजबूर कर दिया है और यह हमारे हेल्थ के लिए भी सही है आम से लेकर खास लोग टाइमपास के लिए अपने रुचि के हिसाब काम कर रहे हैं  वहीं, माधुरी दीक्षित का एक वीडियो वायरल हो रहा है।


वह लॉकडाउन के समय का अच्छा इस्तेमाल कर रही हैं  दरअसल, वह डांस रिहर्सल्स लगातार कर रही हैं  इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियोमाधुरी दीक्षित ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है इसमें वह वीडियो कॉल से अपने गुरू से बात करती हैं और इसके बाद वह कथक की प्रैक्टिस करती हैं 


ऐक्ट्रेस के गुरू तबला बजा रहे हैं और वह उनसे ताल मिला रही हैं  इस वीडियो के साथ माधुरी दीक्षित ने लिखा, 'इस अनमोल समय को खराब ना करें बल्कि इसका पूरा उपयोग करें आप जिस चीज को प्यार करते हैं उसे करने से आपको कोई रोक नहीं सकता।


बताते चलें कि हाल ही में माधुरी दीक्षित ने सोशल मीडिया पर घोषणा की थी कि 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक हर सप्ताह दो क्लास फ्री होंगे ऐक्ट्रेस ने इस कैंपेन का नाम #LearnAMove #ShareAMove है।


इससे पहले माधुरी दीक्षित ने कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग में अपना योगदान देने का फैसला किया था उन्होंने ट्विटर पर लिखा था  'हम सभी को मानवता के लिए हाथ मिलाना चाहिए और ताकि इस लड़ाई से जीता जा सके मैं पीएम-केयर्स फंड और सीएम रिलीफ फंड में डोनेट कर रही हैं मजबूत होकर आगे आएं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न