लॉकडाउन में पूर्व प्रधान गोइसरा ने लोगो के एक माह के राशन का घर घर जाकर दिया,पैसा लोगो को किया जागरूक


 


इछौरा,लालापुर/ प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग), लॉक डाउन के चलते जहाँ लोग खाना भोजन के पैकेट गरीबो असहायों को बांट रहे है  वही दूसरी तरफ पूर्व ग्राम प्रधान गोइसरा समरजीत ने पूरे ग्राम सभा के लोगो को यूनिट के हिसाब से जितना गल्ले का कोटे के एक माह का पैसा होता है लोगो को घर घर जाकर बाँट रहे है जिससे इस पहल की लोगो मे खूब चर्चा हो रही है।                


 बताते चले कि प्रधानमंत्री द्वारा पूरे देश के साथ प्रदेश में लॉक डाउन कर दिया गया है जिससे लोगो की मदद के लिए सरकार द्वारा तो पूरी मदद लोगो की हो ही रही है।


किंतु समाजसेवी लोग भी लोगो के मदद में जी जान से लगे है उसी कड़ी में गोइसरा गांव के पूर्व प्रधान समरजीत ने एक अनोखी पहल करते हुए अपने ग्रामसभा के सभी मजरों के लोगों के कार्ड के हिसाब से यूनिट के हिसाब से एक महीने में सरकारी राशन की दुकान पर जितने का राशन का पैसा होता है।


 राशन कार्ड देखकर पैसा वितरित कर रहे है साथ ही लोगो से लॉकडाउन का पालन करने का अनुरोध भी करते है उनका कहना रहा कि आप लोग घरों से कम निकले बहुत जरूरी हो तभी घरों से बाहर जाय ।
 


लॉकडाउन का पालन करे शासन प्रशासन पूरी तरह से आपका सहयोग कर रहा है किसी को कोई परेशानी नही होगी अगर कोई परेशानी हो यो हेल्पलाइन पर तत्काल संपर्क करे किसी को कोई परेशानी नही होने पायेगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न