लॉकडाउन में पत्नी और छः बच्चों के साथ बाइक से जा रहा था युवक , पुलिस ने रोक तो कहा पत्नी गर्भवती है....

 



मथुरा,( स्वतंत्र प्रयाग),कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए देश में आगामी 3 मई लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। पुलिस भी घरों से बेवजह निकलने वालों पर सख्ती बरत रही है। बावजूद इसके लोग घरों से जबरदस्ती निकल रहे हैं। पुलिस के रोकने पर भी अलग -अलग बहाने बना रहे हैँ। 


यूपी के मथुरा में भी एक युवक छह बच्चों के साथ बाइक पर पत्नी को बैठाकर जा रहा था। चेकिंग के लिए उसे पुलिस ने रोका तो उसने बताया कि पत्नी गर्भवती है। उसकी पत्नी के पेट में दर्द है, वह डिलीवरी कराने के लिए हॉस्पिटल लेकर जा रहा है।


घटना शनिवार की सुबह करीब 10:30 बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अरशद अपनी बाइक पर अपने छह बच्चों और पत्नी मुवीना को लेकर हाईवे के रास्ते जा रहा था। एक बाइक पर पति-पत्नी और छह बच्चे बैठे देख हाईवे पर तैनात पुलिस कर्मियों ने उसे रोक लिया।


पुलिस कर्मियों ने जब उससे बाइक पर जाने का कारण पूछा तो उसने बताया कि उसकी पत्नी के पेट में दर्द है, डिलीवरी होने वाली है। पत्नी को दिखाने हॉस्पिटल जा रहा है। यह सुनते ही पुलिस कर्मी दंग रह गये। पुलिस कर्मियों ने उसे तत्काल जाने की इजाजत दे दी। अरशद ने बताया कि उसके घर में उसके और पत्नी के अलावा कोई और बड़ा व्यक्ति नहीं है। बच्चे छोटे हैं, इसलिए वह सभी को साथ लेकर हॉस्पिटल जा रहा है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न