लॉकडाउन में बहु ने सास की पीटकर की हत्या, पोते ने पुलिस को बता दी पूरी सच्चाई
कानपुर,(स्वतंत्र प्रयाग)कोरोना वायरस के फैलते कहर को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन चल रहा है इस बीच शहर में मंगलवार को एक बहू ने अपनी सास को पहले डंडे से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया इसके बाद सास की साड़ी से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी घटना को अंजाम देने के बाद बहू मौके से फरार हो गई।
ग्रामीणों ने खेतों पर बुजुर्ग महिला का शव देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया लेकिन, पोते ने पुलिस के सामने मां की करतूतों का खुलासा कर दिया।
घाटमपुर कोतवाली के जाजपुर गांव में रहने वाली 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला कुसमा देवी खेती किसानी कर परिवार का पालन पोषण करती थी कुसमा देवी का बेटा अवधेश दिल्ली में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है लॉकडाउन की वजह से वो गांव नहीं लौट सका।
कुसमा देवी के साथ गांव में बहू अर्चना और उसके दो पोते साथ में रहते थे मंगलवार को कुसमा देवी अर्चना के साथ खेतों के बीच लगे ट्यूबवेल पर काम करने के लिए गई थी इसी दौरान अर्चना के मोबाइल पर अवधेश का फोन आ गया और वो बात करने लगी मोबाइल फोन पर ही अवधेश और अर्चना की किसी बात पर झगड़ा हो गया।
फोन डिस्कनेक्ट होने के बाद अर्चना की किसी बात पर सास से बहस हो गई सास और बहू के बीच हुई बहस ने मारपीट का रूप ले लिया अर्चना ने पास में पड़े डंडे से सास के सिर पर हमला कर दिया बुजुर्ग सास खेत पर ही गिर पड़ी इसी बीच बहू ने सास की साड़ी से सास का गला घोंट दिया।
सास ने मौके पर ही दम तोड़ दिया बहू मौका देखकर वहां से भाग गई मृतका के मासूम पोते पूरी घटना देख रहे थे घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब मासूम बच्चे से पूछा कि दादी के साथ क्या हुआ है, तो बच्चे ने बताया कि मम्मी ने अम्मा की साड़ी से गला दाब के मार दिया।
घाटमपुर के कोतवाल सच्चिदानंद ने बताया कि बहू और सास में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था इस विवाद में बुजुर्ग महिला की मौत हुई है घटना की जांच की जा रही है और मृतका की बहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें