लॉकडाउन का उलंघन करने वाले तथाकथित फर्जी पत्रकार गिरफ्तार, आई जी मेरठ ने किया कार्रवाई
मेरठ, (स्वतंत्र प्रयाग), जनपद मेरठ में कोरोना वायरस के दृष्टिगत किये गए लॉकडाउन 2 में आज 19 अप्रैल को थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र में अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा मास्क को वितरित करते समय एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर आती दिखाई पड़ी।
जिस पर टॉप मीडिया 18 लाइव न्यूज़ का स्टीकर लगा हुआ था उस पर दो व्यक्ति सवार थे।
जिन्होंने उक्त प्रेस का आई कार्ड पहन रखे थे उनको रोक कर पूंछ तांछ तथा चेक किया गया तो उक्त दोनों व्यक्तियों के किसी भी प्रेस से कोई संबंध नही पाया गया।
उक्त दोनों व्यक्ति फर्जी आई कार्ड लगा कर लॉकडाउन का उलंघन करते हुए मीडिया तथा अधिकारियो को गुमराह कर रहे थे।
जिन्हें थाना ब्रह्मपुरी में आवश्यक कार्रवाई हेतु सुपुर्द कर दिया गया है । गिरफ्तार लोगो मे सुहेल पुत्र फिरोज अहमद निवासी गुलजार इब्राहिम थाना ब्रह्मपुरी तथा अहमद पुत्र नसीम निवासी गली नंबर 7 रशीद नगर थाना ब्रह्मपुरी मेरठ के है।
अब सवाल यह खड़ा होता है कि इनको किसी ने आई कार्ड तो दिया ही होगा यही नही पूरे प्रदेश में कोई न कोई यु ट्यूब का कार्ड लिए हर गली में अपने आपको पत्रकार बताकर साफ छवि वाले पत्रकारों को बदनाम कर रहे है यही नही जो पत्रकार है वह खबर नही लेने पहुँच पाते किन्तु ये तथा कथित पत्रकार पहले अधिकारियो की बाइट लेने पहुँच जा रहे है।
इन्हें खुद पत्रकारिता के संबंध में पता नही है। पिछले दिनों सरकार की तरफ से आगाह भी किया गया था जिसमे केंद्र सरकार के मंत्री ने बकायदे सभी राज्यो के सूचनायुक्तो को आदेश भी भेज दिया है।
किंतु फर्जी तथाकथित लोग मीडिया को बदनाम कर रहे है अब भी इन्हें समझ नही आ रही है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें