लॉक डाउन तथा धारा 144 के उल्लंघन करने पर 9 लोगो को लालापुर पुलिस ने किया चालान
लालापुर/प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग), लालापुर थाना क्षेत्र के बसहरा गांव में लगभग 15 लोग एकत्र होकर लॉकडाउन तथा धारा 144 का उलंघन कर एक बगीचे में क्रिकेट खेल रहे थे।
ग्रामीणों ने उन लोगो को मना भी किया कि लॉकडाउन है क्रिकेट न खेलो किन्तु नही माने किसी ने इसकी सूचना लालापुर पुलिस को दे दिया मौके पर थानाध्यक्ष लालापुर फ़ोर्स के साथ पहुँच गए।
पुलिस को देखकर बगीचे में क्रिकेट खेल रहे लोग भागने लगे तभी पुलिस ने दौड़ाकर नौ लोगो को पकड़ लिया। पकड़े गए लोगो मे बृजेश कुमार पुत्र राम सजीवन, नंदलाल पुत्र कल्पनाथ, राजेश कुमार पुत्र रामसजीवन लाल यादव, पुत्र
श्रीनाथ नरेंद्र यादव पुत्र शिवलाल दीपक यादव पुत्र रामलोचन यादव आकाश कुमार पुत्र रामबाबू बृजेश कुमार पुत्र लालजी निवासी छताहरा तथा राहुल पुत्र शुशील निवासी बसहरा सभी को पकड़कर पुलिस थाने में ले आई सभी को 188 तथा 151/107/116 में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया गया ।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष लालापुर संतोष कुमार सिंह उप निरीक्षक जयचंद गिरी हेड कॉन्स्टेबल केंद्र प्रकाश राम चरन अभिषेक तथा सुनील कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें