लालापुर पुलिस ने प्रेमिका को किया बरामद प्रेमी भागने में रहा सफल
लालापुर/प्रयागराज,( स्वतंत्र प्रयाग), लालापुर थाना क्षेत्र के एक गांव से एक प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी जिसको सोमबार को लालापुर पुलिस ने प्रतापपुर यमुना घाट से बरामद कर लिया तथा प्रेमी भागने में सफल रहा।
प्राप्त विवरण के अनुसार लालापुर थाना क्षेत्र के एक गांव से प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी थी सोमबार को पुलिस को किसी ने जानकारी दी की प्रतापपुर यमुना घाट पर पीपा के पुल से उतरकर कौशाम्बी जाने के फिराक में है।
तो उपनिरीक्षक उमेश यादव अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुच गए पुलिस को घाट की तरफ आता देख किशोरी के प्रेमी ध्यानचंद यादव ग्राम चिरैया थाना पिपरी जनपद कौशाम्बी भागने में सफल रहा।
इसके बाद किशोरी को पुलिस थाने ला कर विधिक कार्रवाई में जुट गई है।
इस संबंध में लालापुर थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि सूचना पर पहुची पुलिस टीम ने किशोरी को बरामद कर लिया तथा उक्त युवक भागने में कामयाब रहा विधिक कार्रवाई की जा रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें