लालापुर क्षेत्र के चकशिवचेर की पहाड़ी पर बने पशुशाला का, तहसीलदार बारा ने किया निरीक्षण
लालापुर,( स्वतंत्र प्रयाग),लालापुर क्षेत्र के मदुरी चकसुचेर गांव की पहाड़ी पर बने पशुशाला में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी बारा संदीप भागिया को मोबाइल पर सूचना दिया था।
जिसको लेकर उपजिलाधिकारी बारा ने गम्भीरता से लिया, और तहसीलदार बारा को निरीक्षण करने को भेजा।
मौके पर पहुंचे तहसीलदार बारा डाक्टर विशाल शर्मा ने गहन जांच किया।जिसमें हरा चारा,सूखा चारा, गायों को समय समय पर भूसा देना पानी पीने के लिए भी पशुपालकों को निर्देश दिये।पशुशाला में लगभग आठ दर्जन पशु मौजूद पाये गये।
ग्रामीणों ने बीच रास्ते रोक किया कोटेदार की शिकायत
मदुरी पशुशाला का निरीक्षण करने के बाद जैसे ही तहसीलदार बारा मेन रोड पर पहुंचे तो मदुरी गांव में सड़क पर दर्जनों ग्रामीण इकट्ठा होकर तहसीलदार की गाड़ी को रोक लिया ग्रामीणों ने मदुरी कोटेदार के ऊपर कई तरह के आरोप लगाये।
किसी ने कहा कि हमे कम राशन दिया जाता है।किसी ने कहा कि ज़्यादा पैसा लिया गया है तो किसी ने कहा कि मुझे राशन नही मिला जबकि हमारा अँगूठा लगवा लिया गया है।तहसीलदार सरकारी राशन की दुकान पर पहुंचे तो दुकान बंद मिली।कोटेदार को तत्काल फोन कर के सभी पात्र लोगों को राशन देने के लिए बोले और साथ में हिदायत भी दिये की जिनका कार्ड नहीं बना है उनका कार्ड आवेदन कराओ।उन्होंने यह भी कहा की अगर दुबारा किसी ने भी शिकायत की तो सख्त कार्यवाही की जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें