लालापुर बैंक में नही हो रहा है शोसल डिस्टेंसिंग का पालन
लालापुर/प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग), बड़ौदा बैंक में जन धन खाते में सरकार द्वारा पैसा निकालने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जमा हो जाती है जिससे बैंक में कोई गॉर्ड न होने के कारण शोसल डिस्टेंसिंग का नही हो रहा पालन ।
बता दे की सरकार द्वारा लोगो के जन धन खाते में 1000 रुपया दिया गया है लॉकडाउन होने के कारण लोग अपने खर्चो के लिए सोचते है यही पैसा निकालकर गृहस्थी के काम मे उपयोग कर ले इसी पैसे के निकलने के चक्कर मे लोगो की भीड़ बैंक के आस पास जमा हो जाती है।
शोसल डिस्टेंसिंग का जरा सा भी ध्यान नही दिया जा रहा है जबकि लोगो को उचित दूरी बना कर रहना चाहिए किन्तु लालापुर बैंक में ऐसा कुछ भी नही है, बैंक के कर्मचारी भी नही मना कर पा रहे है।
क्षेत्र में मात्र एक बैंक होने से लोगो को घंटो लाइन में खड़ा रहना पड़ता है लोगो को पुलिस प्रशासन का भी कोई भय नही है खुलेआम शोसल डिस्टेंसिंग का और सरकार द्वारा किये गए लॉकडाउन का उलंघन किया जा रहा है ।
बैंक में लोगो को कभी पैसा न होने तो कभी सर्वर न होने को लेकर कई बार चक्कर भी लगाना पड़ता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें