कोविड 19 के चलते विभिन्न राज्यो में रह रहे उत्तरप्रदेश के मूल निवासियों का रखा जा रहा है विशेष ध्यान :केशव प्रसाद मौर्य


 लखनऊः(स्वतंत्र प्रयाग),उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया की कोविड-19   (करोना वायरस संक्रमण) के चलते ,देश के विभिन्न राज्यों में उत्तर प्रदेश के रह रहे व्यक्तियों के खानपान, रहने व उनकी समस्याओं का समाधान  उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पूरी गंभीरता के साथ किया जा रहा है , यही नहीं उत्तर प्रदेश के अंदर अन्य राज्यों के रह रहे लोगों को भी सभी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं ।
 
श्री मौर्य ने बताया कि 20 राज्यों में उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस व वरिष्ठ प्रशासनिक (सीनियर आइ०ए०एस०/ आइ०पी०एस०)अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है ,जो देश के विभिन्न राज्यों में बसे उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों की भरपूर  सहायता  कर रहे हैं ।


नोडल अधिकारी उन राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर वहां पर रह रहे उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु निरंतर वार्ता कर रहे हैं । लाक डाउन  के कारण विभिन्न राज्यों में फंसे हुए लोगो मे  महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली में ज्यादातर लोग हैं तथा कर्नाटक में भी काफी लोग हैं।


 लगभग 1,30000 लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया है और सभी के खानपान तथा जिन्हें रहने की व्यवस्था नहीं है ,उनके रहने की व्यवस्था आदि कराई गई है । उनके खानपान और रहने आदि के संबंध में नोडल अधिकारियों द्वारा लगातार फीडबैक लिया जा रहा है और स्थानीय प्रशासन से वार्ता कर समाधान भी किया जा रहा है।  कुछ व्यक्तियों को भी फीडबैक कॉल की जा रही है ताकि पता रहे कि वास्तव में उनकी समस्या का समाधान हुआ है या नहीं।
 


श्री मौर्य ने बताया कि सभी नोडल अधिकारियों को सरकार द्वारा निर्देशित किया गया है कि वह  अपने आवंटित राज्य में उत्तर प्रदेश के रह रहे मूल निवासियों के  बारे में लगातार वहां के  वरिष्ठ अधिकारियों  व जिलाधिकारियों  आदि से    समन्वय  कर वार्ता करते रहें  तथा फीडबैक लेते रहें, ताकि किसी को कोई समस्या   न 
होने पाये।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न