कोरोना से संक्रमित ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस की हालत में हुआ सुधार, किन्तु अभी भी है आईसीयू में
लंदन,(स्वतंत्र प्रयाग)कोरोना वायरस महामारी से पीड़ित ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अभी आईसीयू में ही हैं लेकिन उनकी हालत में सुधार है लंदन से यहां प्राप्त एजेंसियों की खबर के मुताबिक प्रधानमंत्री अभी आईसीयू में हैं लेकिन हालत में सुधार हुआ है और वह बिस्तर पर बैठ पा रहे हैं और चिकित्सा कर्मियों से बातचीत कर रहे हैं।
दस दिन बाद भी कोरोना के लक्षण दिखाई देने के बाद प्रधानमंत्री जॉनसन को रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन हालत में सुधार नहीं होने के कारण सोमवार को उन्हें सेंट थॉमस हॉस्पिटल के आइसीयू में भर्ती करना पड़ा था।
जॉनसन की जगह प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभाल रहे विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने बताया कि प्रधानमंत्री जल्द ही स्वस्थ होकर लौटेंगे प्रधानमंत्री कार्यालय की प्रवक्ता ने कहा कि पीएम की हालत स्थिर है वह करीबी निगरानी के लिए आइसीयू में रहेंगे।
वह बिना किसी सहायता के सांस ले रहे हैं और उन्हें अभी वेंटीलेटर की जरूरत नहीं है बता दें की 60,733 लोग कोरोना वाइरस से संकमित हैं जिसमें से 7,097 लोग की मृत्यु हो चुकी है और 135 लोग इस वायरस से ठीक हो चुके हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें