कोरोना से बचने का एक मात्र उपाय है मॉस्क पहने तथा सावधानी बरतें :दुकान जी

प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग), नगर निगम के सामाजिक कार्यकर्ता व  स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर सिविल डिफेन्स के ब्रांड एम्बेसडर पोस्ट वारडेन राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकान जी चल रहे शहर मे लॉक  डाउन मे अपने अलग अलग अंदाज में मुंह में मास्क लगा कर घूम घूम कर लोगों जागरूक कर रहे है।


औऱ कह रहे है कि घर से बाहर न निकले  सावधानी बरते  स्वच्छता बनाये रखे और सबसे जरूरी मुंह में मास्क लगाये रखे जिसके पास मास्क नहीं  वो रूमाल या गमछे से मुंह ढके।
 


कोरोना जैसे महामारी से बचने के लिये ये जरूरी है  घर को साफ स्वच्छ बनायें रखे बार बार चेहरे पर हाथ न लगाये कम से कम 4 बार दिनभर में हाथ कम से कम 5 सेकेंड हाथ धोये। किसी प्रकार की कोई परेशानी  दिक्कत हो तो डाक्टर से सम्पर्क करे।
 


किसी की तबियत बिगड़ती है तो 108/112 पर फोन करे सिर्फ़ घर से बाहर न निकले किसी को कोई जरूरत हो तो  थाने  में  नगर निगम के वार्ड कार्यालय में या शहर के हर जगह आपको सेवार्थ सिविल डिफेन्स के जवान डियूटी पर तैनात मिलेगे।
  आप  उनसे सम्पर्क करे ,कोरोना से न डरे न घबराये बस सावधानी बरते।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न