कोरोना संकट से निपटने के लिए, साल भर 30 प्रतिशत वेतन से देंगे मुख्यमंत्री: शिवराज सिंह चौहान
भोपाल,(स्वतंत्र प्रयाग) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देशव्यापी कोरोना संकट से निपटने में सहयोग स्वरूप एक साल तक अपने वेतन की 30 प्रतिशत राशि सहायता कोष में देने का निर्णय लिया है उन्होंने कहा है कि मेरी विधायक निधि भी कोरोना संक्रमण से निपटने में व्यय की जाएगी।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण असाधारण स्थिति बनी हुई है इससे अर्थ-व्यवस्था की स्थिति भी प्रभावित हुई है उन्होने कहा कि इस समय आवश्यकता है कि सम्पूर्ण शक्ति और संसाधन कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने में लगाई जाए।
चौहान ने सभी वर्गों से भी अपील की है कि अपने खर्चों में कटौती कर पैसा बचाकर कोरोना संकट से जूझने के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष को प्रदान करें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें