कोरोना  महामारी में सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है अमेरिका: ट्रम्प 


वाशिंगटन,(स्वतंत्र प्रयाग) अमेरिका में हर दिन कोरोना वायरस संक्रमण से मौत का आकंड़ा बढ़ता जा रहा है  घातक बीमारी से अब तक 28 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है इस बीच बुधवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका कोरोना वायरस महामारी के सबसे बुरे दौर से निकल चुका है।


और वह बृहस्पतिवार को अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने के लिए दिशानिर्देशों की घोषणा करेंगे उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यह स्पष्ट है कि हमारी आक्रामक रणनीति काम कर रही है ’’ ट्रम्प ने कहा, ‘‘लड़ाई जारी है, लेकिन आंकड़े बताते हैं कि राष्ट्रीय स्तर पर हमने नए मामलों की अधिकतम संख्या को पार कर लिया है।


इन उत्साहजनक घटनाक्रमों के कारण हम देश को फिर से खोलने की खातिर राज्यों के लिए दिशानिर्देश को अंतिम रूप देने के लिए बहुत मजबूत स्थिति में आ गए हैं ’’ उन्होंने कहा कि वह बृहस्पतिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में दिशानिर्देशों की घोषणा करने के वक्त इस पर चर्चा करेंगे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न