कोरोना की जंग में एक साल तक राष्ट्रपति प्रधानमंत्री मंत्री तथा सभी सांसदों के वेतन में 30 प्रतिशत की होगी कटौती



नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग),कोरोना से लड़ाई में सोमवार को केन्द्र सरकार ने मंत्री मंडल की बैठक में सभी की सर्वसम्मति से बड़ा निर्णय लिया है  देश के प्रधानमंत्री, मंत्री और सभी सांसदों के वेतन में एक साल तक 30 प्रतिशत तक कटौती होगी  इस संबंध में ऑर्डिनेंस लाया गया और इसकी शुरूआत इसी महीने से हो जाएगी।


केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री, मंत्री और सभी सांसदों के वेतन से एक साल तक 30 फीसदी की कटौती होगी, उसी प्रकार राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति और देश के सभी राज्यपालों ने भी एक साल तक उनके वेतन से 30 प्रतिशत हिस्सा कटौती करने की ईच्छा जताई है।


ऐसे में कोरोना से लड़ाई के लिए देश में राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, राज्यपालों, प्रधानमंत्री सभी केन्द्रीय मंत्री और सांसदों के वेतन से एक साल तक 30 प्रतिशत की कटौती होगी यह समस्त राशि देश के कंसोलिडेटेड फंड ऑफ इंडिया जनरल पूल में जाएगी  ताकि इसका उपयोग कोरोना से लड़ाई में किया जा सके।


दो साल की सांसद निधि भी इसी फंड में


केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया ने बताया कि वेतन से कटौती के अलावा दूसरा बड़ा निर्णय यह लिया गया है कि देश के सभी सांसदों के दो साल 2020-20, 2021-22 की सांसद निधि को स्थगित किया गया है  यह दो साल की सांसद निधि भी कोरोना से लड़ाई में उपयोग होगी।


इस प्रकार सांसद निधि का 7 हजार 900 करोड़ रूपए भी कंसोलिडेटेड फंड ऑफ इंडिया में जमा होगा  गौरतलब है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सभी विधायकों की सहमति से कोरोना से जंग में मुख्यमंत्री, सभी विधायकों के वेतन से बड़े हिस्से के स्थगन का निर्णय पहले ही ले चुके हैं इस निर्णय में सभी सरकारी अधिकारी और कर्मचारियेां को भी शामिल किया गया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न