कोरोना बीमारी को समझिए घर पर रहिए, वायरस इन्सानों को ढूंढ रहा है :अमिताभ बच्चन
मुंबई,(स्वतंत्र प्रयाग),जहां एक तरफ सेंट्रल गवर्नमेंट लगातार कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को जागरूक कर रही है तो वहीं बॉलिवुड सिलेब्स भी अपने फैंस को इस वायरस से सावधान रहने के लिए सचेत कर रहे हैं अमिताभ बच्चन भी लगातार अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लोगों को कोरोना से जागरूक रहने के लिए अपील कर रहे हैं।
अमिताभ बच्चन ने रविवार को एक बार फिर अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया, “हां आप आप से ही बात कर रहा हूं मैं मेरी बात को सुनिए इस कोरोना बीमारी को समझो घर में रहो बाहर मत निकलो हाथ जोड़ रहा हूं मैं ये वायरस अपना घर ढूंढ रहा है, और वो घर उसे इंसानों के अंदर मिलता है।
अपने घर का दरवाजा बंद कर दो घूसने ना पाये बता दें कि इससे पहले अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस को लेकर एक ट्वीट को लेकर ट्रोल हो चुके हैं बिग बी ने लिखा, होम्योपैथी का फायदा पाने वाले के तौर पर मैं आयुष मिनिस्ट्री का करोना से निपटने का प्रयास देखने के लिए उत्साहित हूं।
मैं प्रार्थना करता हूं कि भारत ऐसी महामारी को ठीक करने और बचाव में विश्वगुरु साबित हो उनका यह पोस्ट लोगों को पसंद नहीं आया और उन्होंने बिग बी को ट्रोल करना शुरू कर दिया वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन की पाइपलाइन में कई फिल्में हैं।
वह अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र', सूजीत सरकार की फिल्म 'गुलाबो सिताबो', रुमी जाफरी की फिल्म 'चेहरे' और नागराज मंजुले की फिल्म 'झुंड' में नजर आएंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें