कौशाम्बी जनपद हुआ कोरोना मुक्त, दो केस थे पॉजिटिव हुए निगेटिव, अस्पताल से मिली छुट्टी


कौशाम्बी, (स्वतंत्र प्रयाग), जिलाधिकारी कौशाम्बी मनीष वर्मा तथा पुलिस अधीक्षक  कौशाम्बी की मेहनत रंग लाई उनके प्रयास  से कौशाम्बी जनपद कोरोना मुक्त हुआ है।
       


पूरे देश ही नही पूरा विश्व कोरोना जैसी बीमारी से जूझ रहा है कोरोना की बीमारी प्रदेश में भी है ऐसी स्थिति में प्रदेश के 210 जनपद कोरोना मुक्त की लिस्ट में है।
 


जिसमे कौशाम्बी भी कोरोना मुक्त हो गया है। कौशाम्बी में दो कोरोना पॉजिटिव की खबर थी बाद में दोनों मरीज निगेटिव रिपोर्ट आने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी।
 इस हिसाब से ये जनपद भी कोरोना मुक्त हो गया यह जिलाधिकारी के अथक प्रयाश का नतीजा है । 


जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने कौशाम्बी वासियो से अपील कर कहा है  कि सभी लोग अपने अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करे। तथा अपने रिश्तेदारों  पड़ोसियों सभी को डाउन लोड करने को कहे यह ऐप कोरोना बीमारी से  लड़ाई में हमारी मदद करता है।
 


श्री वर्मा ने यह भी बताया कि जनपद में कुछ दिन पहले कोरोना के दो मरीज पॉजिटिव मिले थे।
 दोनों मरीजो  की दूरी जांच में एक मरीज की रिपोर्ट  पॉजिटिव तथा दूसरे की रिपोर्ट निगेटिव आयी थी।
 अब दूसरे व्यक्ति  की रिपोर्ट भी निगेटिव आयी है।


इससे अब साफ हो गया है कि कौशाम्बी में कोरोना ने दम तोड़ दिया है और ये जनपद कोरोना मुक्त हो गया है । श्री वर्मा तथा अभिनंदन ने समस्त जनपद वासियो से लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने तथा शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील किया है। 


उन्होंने यह भी कहा है कि लॉकडाउन का कड़ाई से पालन भी हो रहा है और आगे भी कड़ाई से पालन होता रहेगा कोरोना से अभी जंग जारी है।
 इस संदेश से सभी को यह संज्ञान लेना चाहिए ये राहत भरी खबर है ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न