हेमवती नंदन बहुगुणा स्मृति समिति द्वारा गरीबो व जरूरतमंदों को बांटी गयी राहत सामग्री


जसरा/प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग), हेमवती नंदन बहुगुणा स्मृति समिति के तत्वाधान में शुक्रवार को जसरा लाइनपार में सैकड़ों लोगों को राहत सामग्री का वितरण किया गया।
तथा लोगों को यह भी बताया गया कि यह कार्यक्रम अनवरत चलता रहेगा।
       


 हेमवती नंदन बहुगुणा स्मृति समिति के जिला अध्यक्ष संत प्रसाद पाण्डेय के निर्देशानुसार समिति के जसरा इकाई ने जसरा बाजार के लाइनपार मोहल्ले में समाजसेवी शंभूनाथ खरे , शंकरलाल केसरवानी मधुकर, आनंद कुमार , लखनलाल वैश्य भल्लू , गोपाल दास पशु आहार , वीरेंद्र कुमार, मनीष कुमार, गोपाल गया प्रसाद , लव कुश सोनी ,


आदी के सहयोग से  जसरा के अलावा अगल-बगल बस्ती बुंदावा ,सपहा ,अमरेहा, खटंगिया के सैकड़ों गरीब परिवारों को राशन सामग्री आटा, दाल ,चावल ,नमक ,मसाला ,तेल तथा साबुन का वितरण किया गया। हेमवती नंदन बहुगुणा स्मृति समिति की जसरा  ईकाई के अध्यक्ष आनंद जायसवाल ने यह भी कहा कि स्मृति समिति द्वारा यमुना पार के गरीबों को निरंतर राहत सामग्री पहुंचाने का क्रम अलग-अलग गांव में जारी रहेगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न