गेंदबाजी करते समय पुजारा को  ड्रिफ्ट  के बारे में पता चलता  है: मोहम्मद शमी



नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग)कोरोना वायरस के कारण आज अन्य लोगों की ही तरह खिलाड़ी भी घरों में बंद हैं और ऐसे में सोशल मीडिया के जरिये एक दूसरे से बात कर रहे हैं बंगाल के बल्लेबाज मनोज तिवारी और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी इंस्टाग्राम पर बात की और शमी ने इस बातचीत में टेस्ट टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की तारीफ की।


शमी ने कहा कि पुजारा को गेंदबाजी करने से गेंदबाज को पता चलता है कि गेंद कितनी ड्रिफ्ट कर रही है  शमी ने कहा, “नेट्स सेशन में पुजारा मुझे सबसे अच्छे से खेलते हैं वह बेहद समर्पित खिलाड़ी हैं  उन्हें आउट होना पसंद नहीं है।


जब भी वह बल्लेबाजी करते हैं तब गेंदबाज को पता चलता है कि आप गेंद को ऑफ स्टम्प के बाहर कितना ड्रिफ्ट करा रहे हो ” शमी भारतीय टीम टीम के मुख्य गेंदबाजों में से एक हैं तो वहीं पुजारा टेस्ट टीम की बल्लेबाजी की रीढ़ कहे जाते हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न