गैस संचालको की दबंगई से उपभोक्ताओं को कम दी जा रही है रसोई गैस , उपभोक्ता परेशान


बारा/प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग) बारा क्षेत्र के तरहार इलाके तथा शंकरगढ़ जसरा विकास खंड के दो दर्जन से अधिक गांव में गैस एजेंसियो के संचालको की तानाशाही तथा दबंगई के चलते उपभोक्ताओं को कम गैस दी जा रही है।
 हर सिलेंडर  में दो से तीन किलो गैस निकालकर दी जा रही है जिससे लोगो मे आक्रोश है ।              


आरोपित है कि शंकरगढ़ तथा जसरा विकासखंड के दर्जनों गांवों में राजलक्ष्मी गैस एजेंसी तथा मातृप्रेम गैस एजेंसी का उपभोक्ताओं का कनेक्शन है जिससे उपभोक्ता गैस लेते  है कुछ उपभोक्ता राजलक्ष्मी एजेंसी के है कुछ मातृप्रेम गैस एजेंसी के है।
 


दोनों गैस एजेंसी के संचालक / मालिक होम डिलीवरी के तहत उपभोक्ताओं के घर तक गैस वितरित करते है इन एजेंसी के दबंग किश्म के लोग जो क्षेत्रीय है जबदस्ती कम गैस देते है।उनसे अगर कोई उपभोक्ता कहता है वजन करके गैस दो तो गैस का वजन भी कर देते है।
 


किंतु गैस एजेंसी का जो वजन करने का कांटा है उसमें गैस का वजन कम रहत्ते हुए भी सही बताता है अगर उपभोक्ता अलग से अपने घर ले आ कर वजन करता है तो गैस दो से तीन किलो कम रहती है।अगर गैस के जो हॉकर है उनसे शिकायत करो तो झगड़े पर अमदा होते है कहते है जहां शिकायत करने हो कर दो एजेंसी से जितना मिलता है उतना ही देंगे जबकि एजेंसी से गैस कम नही दी जाती ।
 


एजेंसी मालिक जो ये दबंग किस्म के क्षेत्रीय हॉकर रखते है वही अपने घर पर अपनी गाड़ी से ले आते है प्रति गैस सिलिंडरों से दो या तीन किलो गैस निकालकर दूसरे सिलिंडर में रखकर उपभोक्ताओं को कम वाले  सिलिंडर ले आ  कर देते है ।                      


 सरकार जहां इस समय गरीबो को खाद्य सामग्री की ब्यवस्था कर रही है गैस का पैसा भी दे रही है किंतु ये दबंग हॉकर लोगो के साथ ज्यादती करते है।
 यह कोई आज की बात नही है यह कार्य काफी दिनों से निरंतर चल रहा है उपभोक्ता शिकायत करे  तो किससे करे जिलाधिकारी प्रयागराज लॉकडाउन के समय सख्त कानून लागू करते हुए सरकारी राशन की दुकानों के खिलाफ यफ आई आर तक करवा चुके है।
 


कि किसी भी दशा  में घटतौली बर्दास्त नही की जाएगी किन्तु गैस एजेंसी के संचालकों के ऊपर इस जिलाधिकारी के आदेश का भी कोई असर नही पड़ रहा है। क्षेत्रीय उपभोक्ताओं ने जिलाधिकारी प्रयागराज से मांग किया है की उपजिलाधिकारी बारा से इन दबंग गैस हॉकरों की आकस्मिक जांच कराते हुए कार्रवाई की जोरदार मांग किया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न