ईरान में कोरोना के 1374 आये नए केस, मरने वालो की संख्या हुई 5000 के पार
तेहरान,(स्वतंत्र प्रयाग) दुनियाभर में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है कोरोना वायरस से निपटने के लिए तमाम देशों की सरकारें हरसंभव कोशिश कर रही है इस बीच, ईरान में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 5,000 के पार हो चुकी है।
ईरान में कोरोना वायरस से 73 और मौतें हुई है, जिससे देश में मृतकों की संख्या 5,031 तक पहुंच गई इस बीच सरकार ने तेहरान में छोटे व्यवसायों को फिर से अपना काम शुरू करने की अनुमति दी है हालांकि, पिछले सात दिनों से मौतों की संख्या में कमी आ रही है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता कियानौस जहानपुर ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि यह लगातार पांचवां दिन है जब नई मौतों की संख्या दोहरे अंक में बनी हुई है उन्होंने कहा, ‘‘यह संख्या (73) हाल के दिनों की तुलना में बहुत कम है ’’ उन्होंने मामलों में गिरावट जारी रहने की उम्मीद जतायी।
जहानपुर ने कहा कि ईरान के प्रति दुश्मनी के बावजूद ईरान ने कोरोना वायरस के खिलाफ छोटी जीत हासिल की है उन्होंने दावा किया कि अमेरिकी प्रतिबंधों ने ईरान को दक्षिण कोरिया से वायरस परीक्षण किट खरीदने से रोक रखा है यह उनके उन सभी झूठे दावों के बावजूद हुआ है कि दवाओं का व्यापार प्रतिबंधों के अधीन नहीं है।
उन्होंने कहा,‘‘दुनिया इस तरह की कार्रवाइयों का न्याय करेगी " जहानपुर ने कहा कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 1,374 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 80,860 हो गई. अस्पताल में भर्ती होने वालों में से 55,987 मरीज।
ठीक हो चुके हैं और उन्हें छुट्टी दे दी गई है, जबकि 3,513 मरीज गंभीर हालत में हैं बहरहाल, ईरान सरकार ने पिछले सप्ताह कई प्रांतों में छोटे व्यवसाय शुरू करने के बाद तेहरान में भी छोटे व्यवसायों को फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें