ए डी जी पीएसी ने आपराधिक कृत्यों में संलिप्त एक आरक्षी को किया बर्खास्त
लखनऊ,(स्वतंत्र प्रयाग) पीएसी मुरादाबाद में नियुक्त आरक्षी केआपराधिक कृत्यों में संलिप्तता पाये जाने पर कार्यवाही की गई।
विदित हो कि 21 अप्रैल 2020 को 09वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद में नियुक्त आरक्षी विजय सिंह पुत्र राजसिंह निवासी जनपद-अलीगढ़ एवं आरक्षी प्रदीप पुत्र माँगे राम नियुक्त जनपद- अलीगढ़ एवं सहयोगी सौरभ उर्फ चुन्ना पुत्र राम को अपराधिक कृत्य में संलिप्तता पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया एवं उक्त के विरुद्ध थाना टोहना जनपद -फतेहाबाद हरियाणा में मु0 अपराध सं० 000189/2020 अन्तर्गत धारा एनडी0पी0एस0 एक्ट 1985 धारा -21(सी) एवं भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188,269 एवं आर्स एक्ट -1959 की धारा -26 भादवि पंजीकृत हुआ।
भ्रष्टाचार अपराध एवं अनुशासन हीनता के प्रति शासन की जीरो टॉलरेंस नीति केअन्तर्गत विनोद कुमार सिंह अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी, उत्तर प्रदेश के द्वारा पीएसी के आरक्षी के इस आपराधिक कृत्य पर कड़ा रुख अपनाते हुये विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिये गये। फलस्वरूप घटना के 03 दिवस के अन्दर ही पीएसी के आरक्षी के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही में दोषी पाये जाने पर कठोर कार्यवाही करते हुये आरक्षी विजय सिंह नियुक्त 09वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद को सेवा से निलंबित कर दिया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें